126 आयोफोन जप्त...बार छिपाने की नई तरकीब


126 आयोफोन जप्त...बार छिपाने की नई तरकीब
SHARES

मुंबई - अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही थी कि गुरुवार की रात 126 आईफोन पकड़े गए हैं। पकड़े गए आईफोन्स में 121 पुराने  और 5 नए आईफोन हैं। इन आईफोन की कीमत करीब 31.50 लाख रुपए है। इस मामले में कस्टम विभाग ने आसिफ इकबाल मुनाफ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति जोहान्सबर्ग से मुंबई आया था एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इसके पास से 126 आयफोन जप्त किए गए। एयरपोर्ट के स्कैनर्स से आईफोन को बचाने के लिए व्यक्ति ने आईफोन को अच्छी तरह से छिपाकर रखा था।

वहीं दूसरे केस में कस्टम विभाग ने रामलाल मांशरामनी को गिरफ्तार कर उसके पास से सोने के बार जप्त किए हैं। 551 ग्राम वजनी सोने के बार की कीमत साड़े 16 लाख है। कस्टम विभाग की नजर से बचाने के लिए व्यक्ति ने सोने के बिस्किट पेंट की चोर जेब में छिपाकर रखे थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें