watsaapp की चैटिंग से हुआ खुलासा, आतंकियों ने इस तरह रची थी लाखों लोगों को एक साथ मारने की साजिश

गुरूवार को जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमे से एक नाबालिग है, तो दूसरा मात्र 21 साल का ही है जिसका नाम मोहसिन सिराजुद्दीन खान है। मोहसिन ही इस ग्रुप का एडमिन था। कुछ साल पहले मोहसिन मुंब्रा में चप्पल बेचने का काम करता था। इसके बाद वह धीरे-धीरे कट्टरपंथियों के संपर्क में आ गया

watsaapp की चैटिंग से हुआ खुलासा, आतंकियों ने इस तरह रची थी लाखों लोगों को एक साथ मारने की साजिश
SHARES

अभी हाल ही में एटीएस (एंटी टेरेरिज्म स्क्वाड) ने आईएसआईएस से लिंक रखने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि ये सारे आतंकी कुंभ मेले या फिर 26 जनवरी के दिन केमिकल या फिर एसिड अटैक कर आतंक फैलाना चाहते थे। अब इस मामले में ATS ने अन्य दो लोगों को फिर से गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक ATS ने गिरफ्तार दोनों लोगों से 10 घंटे तक कड़ी पूछताछ की।

सूत्रों के मुताबिक पहले जिन 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया उनमे से 4 लोग ठाणे के मुंब्रा से तो  5 लोगों को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया था। यही नहीं ATS ने यह भी बताया कि ये सभी वाट्सऐप के एक ग्रुप के माध्यम से एक दुसरे के टच में रहते थे। उस ग्रुप का नाम 'उन्मत-ए-मोहम्मदी' था।  इस ग्रुप में कुल 12 लोग जुड़े थे जिसमें से ATS ने मात्र 9 लोगों को ही पहले गिरफ्तार किया था बाकी अन्य लोगों की तलाश जारी थी। इसके बाद गुरुवार को अन्य 2 लोगों को भी  गिरफ्तार किया गया।

पढ़ें: तो क्या कुंभ मेले में एसिड या केमिकल अटैक कर आतंक फैलाना चाहते थे ये आतंकी?

गुरूवार को जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया उनमे से एक नाबालिग है, तो दूसरा मात्र 21 साल का ही है जिसका नाम मोहसिन सिराजुद्दीन खान है। मोहसिन ही इस ग्रुप का एडमिन था। कुछ साल पहले मोहसिन मुंब्रा में चप्पल बेचने का काम करता था। इसके बाद वह धीरे-धीरे कट्टरपंथियों के संपर्क में आ गया और कुछ समय बाद उसने खुद कट्टरवाद के प्रभाव से अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ने का काम शुरू किया।

बताया जाता है कि सबसे पहले उसने एक भाई सलमान को जोड़ा इसके बाद उसने अन्य लोगों को भी अपने साथ लाया। इसके बाद उसने 12 लोगों का एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया जिसमें 2 लोग नाबालिग भी थे।  

पढ़ें: ATS ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में 9 संदिग्धों को किया गिरफ्तार

एटीएस के मुताबिक इसी ग्रुप में हुई चैटिंग से इस बात का भी पता चला कि ये लोग कुछ बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। इन लोगों के निशाने पर औरंगाबाद में सिडको कॉलोनी को पानी की आपूर्ति करने वाली पानी की टंकी थी। ये लोग उस पानी की टंकी में केमिकल मिला कर कई लोगों को मौत के घाट उतारना चाहते थे। अगर ये लोग अपने नापाक मंसूबे में कामयाब हो जाते तो भुत बड़ी घटना घट सकती थी, लेकिन समय रहते ही सुरक्षा एजेंसियों ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें