चोरों को ऑनलाईन शॉपिंग ने भेजा जेल

ऑनलाईन फ्रॉड की सभी बारिकियों को समझने के बाद इन दोनों ने मलबार हिल स्थित एक व्यक्ति को बैंक का कर्मचारी बताकर फोन पर बात किया। इन्होंने इस बातचीत में उस व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली।

चोरों को ऑनलाईन शॉपिंग ने भेजा जेल
SHARES

एक व्यक्ति को फंसाकर ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले दो चोर को यह सब महंगा पड़ गया है। इस मामले में मलबार हिल पुलिस ने शुभकरण उर्फ लाला ब्रिजलाला सिंह (26), अभिलाष उर्फ गौतम करण सिंह (18) को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों ही आरोपी मूलरूप से उत्तर प्रदेश के मौदहा बिगहाना गांव के रहने वाले हैं। शुभकरण खेती करता था, वहीं उसका साथी अभिलाष पढ़ाई करता था। दोनों ही मोबाइल के दीवाने थे। मार्केट में कोई भी मोबाइल आए इन्हें उसकी पूरी जानकारी रहती थी। पर पैसों की कमी के चलते ये मोबाईल नहीं खरीद पाते थे। इसी दौरान उन्होंने फ्रॉड से संबंधित एक खबर पढ़ी और फिर क्या था दोनों ने तय किया कि हम इसी तरह से बड़े आदमी बनेंगे और महंगे फोन खरीदेंगे।

ऑनलाईन फ्रॉड की सभी बारिकियों को समझने के बाद इन दोनों ने मलबार हिल स्थित एक व्यक्ति को बैंक का कर्मचारी बताकर फोन पर बात किया। इन्होंने इस बातचीत में उस व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की जानकारी हासिल कर ली।

जानकारी हासिल होते ही दोनों ने लगे हाथ व्यक्ति के खाते से 99 हजार रुपए निकाल लिए। आपने साथ हुई ठगी को जान तत्काल संबधित व्यक्ति ने दोनों के खिलाफ मलबार हिल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया।

लंबा अमाउंट हाथ लगने से वहीं चोरों की खुशी का ठिकाना नहीं था। चोरी के पैसों को चोरों ने पेटीएम व मायपैसा खातों में डाला। इन्ही खातों से इन्होंने ऑनलाईन 69 हजार रुपए के फोन की खरीदी की। पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें