सावधान! बस में आपका सहयात्री हो सकता है कीड़ा गैंग का सदस्य


सावधान! बस में आपका सहयात्री हो सकता है कीड़ा गैंग का सदस्य
SHARES

मालाड – मालाड रेलवे स्टेशन से मार्वे रुट पर चलने वाली बेस्ट बस के यात्रियों पर कीड़ा डाल कर उनका ध्यान भटकाकर चोरी करने वाले कीड़ा गैंग का भांडाफोड़ मालाड पुलिस ने किया हैं। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी और उसके साथी मालवणी से बेस्ट बस में सफर करते और बस के अंदर बैठे किसी भी बैग वाले यात्री के पास जाकर खड़े हो जाते थे। उसके बाद कीड़ा गैंग के सदस्य बैग में चोरी छिपे ताक झांक कर पहले यह पता करते थे कि बैग के अंदर क्या रखा है? बैग के अंदर कोई कीमती सामान या पैसा दिखाई देने पर उसके बाद चोर यात्री पर कीड़ा डाल उसके ऊपर कीड़ा होने की बात कहते। जब यात्री शर्ट के अंदर से कीड़ा निकालने में व्यस्त हो जाता तो उसी समय कीड़ा गैंग के लोग बैग से पैसे या कीमती सामान की चोरी कर अगले सिग्नल पर उतर जाते। इस काम को यह गैंग इतनी सफाई से करता कि यात्री को इसकी भनक तक नहीं लगती।

ऐसी एक शिकायत मिलने पर मालाड पुलिस जब छानबीन की तो इस मामले में मालवणी में रहने वाले अफ़जल शेख नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ में लग गयी है और उसके अन्य साथियों के भी नाम जानने की कोशिश कर रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें