24 घंटे में मालवणी पुलिस ने किया लापता बच्चे को रेस्क्यू

6 वर्षीय बचे को भीख मंगवाने के लिए अगवा किया गया था

24 घंटे में मालवणी पुलिस ने किया लापता बच्चे को रेस्क्यू
SHARES

मालवणी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। मालवणी इलाके से लापता 6 वर्षीय बचे को भीख मंगवाने के लिए अगवा किया गया था, हालांकी मालवणी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही अगवा हो चुके बचे को रेस्क्यू किया और किडनैपिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ऑपरेशन मुस्कान

मालवणी पुलिस के मिसिंग डिपार्टमेंट ने 1दिसंबर से ऑपरेशन मुस्कान की शुरुआत की है। मालवणी पुलिस ने इस ऑपरेशन के तहत अब तक कुल 10 गुमशुदा बच्चों को ढूंढ निकाला है। वही दूसरी तरफ बात की जाए बालीक मिसिंग रिकॉर्ड की तो अबतक 381 मिसिंग केस में 304 मामलों को सॉल्व कर दिया गया है। है, मुस्कान ऑपरेशन की शुरुआत 1 दिसंबर से शुरू हुई और 31 दिसंबर तक ये ऑपरेशन चलेगा।

मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर दीपक फटंगरे के मार्ग दर्शन से मिसिंग डिपार्टमेंट के अधिकारी अनंदा बागड़ी , कांस्टेबल अशोक शिंदे, हेड कांस्टेबल चौधरी, व अन्य पुलिस अधिकारी इस विशेष ऑपरेशन में शानमिल है।

यह भी पढ़े626 करोड़ रुपए के जीएसटी घोटाले के आरोप में दो गिरफ्तार

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें