'सर कैब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हूं कुछ पैसे चाहिए'


'सर कैब्रिज यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हूं कुछ पैसे चाहिए'
SHARES

बांद्रा के बीकेसी में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कॉलेज के प्रिंसिपल और टीचर्स को उनका पुराना स्टूडेंट बता कर उन्हें अपनी झूठी बातों में फंसाता और उनसे पैसो की मांग करता था। शख्स का नाम इश्तियाक सय्यद (31) है।


लोगों के भावनाओ के साथ खेलता

मिली जानकारी के अनुसार इश्तियाक किसी बड़े कॉलेज में जाकर अपना नाम रोहित पीतांबर बताता और अपने आप को उनका पढ़ाया हुआ छात्र। तथाकथित पीतांबर यह भी कहता कि वह इस कॉलेज से निकलने के बाद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में उसका एडमिशन हो गया और वो वहीँ से पढ़ाई कर रहा है। उसे मुंबई आए अभी दो तीन दिन ही हुए हैं। लोगों की भावनाओं के जगाने के लिए इश्तियाक कहता कि उसकी मां बहुत बीमार है और उसके पास इलाज के लिए पैसे नहीं है। इसीलिए उसे इलाज के लिए पैसे चाहिए, जिसे वह कुछ समय बाद चूका देगा। इश्तियाक अपनी कहानी को कुछ इस तरह से सुनाता कि सामने वाले का दिन पसीज जाता और कुछ कुछ आर्थिक मदद कर ही देता। इस तरह से इश्तियाक ने सोमैया कॉलेज में पढ़ाने वाली एक महिला टीचर को भी फंसाया था।

यह भी पढ़े : कुख्यात ठग गिरफ्तार


नए शिकार की तलाश में गया मुंबई यूनिवर्सिटी

शुक्रवार को इश्तियाक अपने नए शिकार के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी गया था। वहां पर इश्तियाक ने बालकृष्ण भोसले नामके एक टीचर का अपने जाल में फंसाते हुए अपनी राम कहानी सुनाई और भोसले से कुछ पैसो की मांग की।


यह भी पढ़े : किस तरह 50 लोग फंस गये एक जालसाज के चक्कर में...


कैसे पकड़ा गया?

लेकिन बालकृष्ण भोसले को तथाकथित पीतांबर की बातों पर कुछ शक हुआ। भोसले ने चतुराई दिखाते हुए कुछ सालों के रिकॉर्ड को चेक किया लेकिन रोहित पीतांबर नामका कोई छात्र नहीं मिला जिसे भोसले ने पढ़ाया हो। यही नहीं पीतांबर ने जो बातें बताई दी उसकी भी कोई पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद भोसले ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुँच कर तुरंत इश्तियाक को गिरफ्तार कर लिया।


बीकेसी के सीनियर जांच अधिकारी कल्पना गाडेकर ने मुंबई लाइव को बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में है और हम इस बात की पूछताछ कर रहे हैं कि इस रह से उसने और कितने टीचर्स को फंसाया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे)

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें