लटकी रही लाश, पश्चिम और मध्य रेलवे एरिया को लेकर लड़ते रहे!


लटकी रही लाश, पश्चिम और मध्य रेलवे एरिया को लेकर लड़ते रहे!
SHARES

मुंबई के सर्वाधिक भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों में से एक दादर रेलवे स्टेशन पर बने नए स्काईवाक से लटक कर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। शख्स ने आत्महत्या रात के समय की थी इसलिए किसी के द्वारा न देखे जाने पर बॉडी रात भर लटकती रही। लेकिन दुःख की बात यह रही कि मामला संज्ञान में आने के करीब डेढ़ से दो घंटे के बाद बॉडी को स्काईवाक से उतारा गया क्योंकि पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के बीच इस बात को लेकर सहमति हुई नहीं बन पा रही थी कि जहां यह डेडबॉडी लटकी है वह स्थान पश्चिम रेलवे की हद में आता है या मध्य रेलवे के हद में। अंत में यह स्थान शिवजी पार्क पुलिस की हद में आने की बात कह कर मामला शिवजी पार्क पुलिस को सौंप दिया गया।



रात भर लटकी रही लाश

दादर स्थित तिलक ब्रिज से सट कर जो नया वाला स्काई वाक बनाया गया है, गुरुवार रात को एक इसी स्काई वाक से लटकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह जब लोगों ने लटकती हुई लाश देखी तो हड़कंप मच गया। तत्काल इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी गयी। लेकिन जिस स्थान पर डेडबॉडी लटकी हुयी थी वह स्थान पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे के बीच में आती थी, इसीलिए मामला इन दोनों के बीच लटक गया कि इस लाश को उतारे कौन?


मुंबई पुलिस ने उतारी लाश

आखिर घंटे भर तक माथापच्ची के बाद भी पश्चिम रेलवे और मध्य रेलवे इस बात का कोई निष्कर्ष नहीं निकाल सके कि यह लाश किसके  अंडर में आएगी। आखिर किसी तरह से यह तय किया गया कि यह स्थान शिवाजी पार्क पुलिस की हद में है। फिर इसकी सूचना शिवाजी पार्क पुलिस को दी गयी। उसके घंटे भर बाद पुलिस ने लाश को उतार कर सायन अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  


आर्थिक तंगी के चलते की आत्महत्या?

पुलिस की जांच के अनुसार मरने वाले शख्स का नाम महावीर गोसावी था जो मूलतः औरंगाबाद का रहने वाला था। महावीर के भाई संजय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महावीर के ऊपर काफी कर्जा था इसलिए आशंका जताई जा रही है कि महावीर ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या की है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें