...तो बच सकती थी एक यात्री की जान !


...तो बच सकती थी एक यात्री की जान !
SHARES

रेलवे कई बार लोगों से अपील करती है की वह रेल में सावधानी से यात्रा करे,बावजूद इसके कई लोग रेलवे की इस अपील को नकारते हुए अपनी जान को खतरे में रखकर यात्रा करते है। जिससे उनकी जान जाने का भी खतरा रहता है। साथ ही कई बार जीआरपी और पुलिस अधिकारियों पर भी भावनाहीन होने का आरोप लगा है, जिसे सानपाड़ा में घटी एक घटना ने सही साबित किया है।

नवी मुंबई के सानपाड़ा स्टेशन पर 22 और 23 जुलाई की रात सानपाड़ा स्टेशन से एक लती गाड़ी से युवक ने उतरने की कोशिस की। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज होने के कारण वह चलती ट्रेन से स्टेशन पर ही गिर गया। यात्री 15 मिनट तक स्टेशन पर ही घायल पड़ा रहा लेकिन जीआरपी के एक भी अधिकारी ने उसकी मदद नहीं की है।

युवक के गिरने के बाद एक जीआरपी पुलिस का अधिकारी मौके पर पहुंचा लेकिन घायल यात्री को तुरंत अस्पताल ले जाने की जगह वह अगले ट्रेन का इंतजार करता रहा। पूरे 15 मिनट तक ट्रेन नहीं आई और युवक वही पर घायल पड़ा रहा।

जब 15 मिनट बाद पनवेल के लिए एक ट्रेन आई तो जीआरपी अधिकारी ने उसे अस्पताल ले जाने की जगह ट्रेन में फेंक कर चला गया। न तो उसने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और नही उसके परिवार वाले को कोई खबर दी। जिस ट्रेन में घायल युवक को जीआरपी अधिकारी ने डाला था , वह पनवेल से सीधा यार्ड में चली गई, और अगले दिन सफाईकर्मी को युवक मिला।

जब उसे अस्पलात ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस पुरे मामले में जीआरपी अधिकारी ने अगर समय रहते घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

जब इस बारे में जीआरपी रेलवे पुलिस उपायुक्त समाधान पवार से संपर्क किया गया तो उन्होने बताया की सिपाही पर इस बाबत डिपार्टमेंटल कार्रवाई शुरु कर उसे संस्पेंड कर दिया है।  तो वही होमगार्ड की सेवा बंद कर दी गई है।

रेलवे एक्टिविस्ट समीर जवेरी का कहना है की जीआरपी कॉस्टेबल ने अगर अपनी जिम्मेदारी सही तरिके से निभाई होती तो युवक की जान बच सकती थी। युवक की मौत का जिम्मेदार होने के कारण जीआरपी अधिकारी को तुरंत निलंबित किया जाए और उसकी जांच की जाए।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें