मानखुर्द रेलवे का पैसा लूटने वाले 5 गिरफ्तार, 8 अभी भी फरार


मानखुर्द रेलवे का पैसा लूटने वाले 5 गिरफ्तार, 8 अभी भी फरार
SHARES

मानखुर्द पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं जिन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही रेलवे के कैश वैन से 16 लाख रूपये लूट लिए थे। घटना 13 जून की थी, इस मामले में अभी भी 8 आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस को इनके पास से इनके हिस्से के 82 हजार रूपये और लूट में प्रयोग की गयी गाड़ी भी मिली है।

 
क्या था मामला?
आपको बता दें कि मानखुर्द रेलवे स्टेशन के कलेक्शन का काम ट्रांस सिक्युरिटी नामकी एक कंपनी को दिया गया है। 13 जून को भी इस कंपनी ने कर्मचारियों ने कलेक्शन जमा करने के बाद जैसे ही कुछ दूर गयी वैसे ही कुछ लोगों ने हथियार के दम पर कंपनी की कैश वैन को लूट लिया।  

इस लूट के बाद से पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच पड़ताल की। इस सीसीटीवी में पुलिस को एक संदिग्ध ऑटो चालक नजर आया। पुलिस ने जब ऑटो चालक को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई उगल दी। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों पहलवान चिराग मोहम्मद शेख, विजय लोहट, डेविड लॉरेंस,जगदीश सुवर्णा और संतोष राजपूत को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है।


यह भी पढ़ें: 4 अज्ञात लोगों ने लूट लिए रेलवे के 16 लाख रुपए

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें