पैसों के विवाद में सेक्स वर्कर की हत्या, 12 घंटे के अंदर आरोपी हुआ गिरफ्तार


पैसों के विवाद में सेक्स वर्कर की हत्या, 12 घंटे के अंदर आरोपी हुआ गिरफ्तार
SHARES

माता रमाबाई पुलिस स्टेशन (MRA) के अंतर्गत 4 मार्च को अमीना अब्दुल गनी खान नामकी महिला की हत्या कर दी गयी थी। आरोपी ने अमीना खान की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने 12 घंटे बाद ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अब्दुल हमीद अंसारी (22) है। पूछताछ में अंसारी ने पैसों के लेनदेन को हत्या की वजह बताया।


क्या था मामला?

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अंसारी डोंगरी इलाके में गारमेंट कंपनी में टेलर का काम करता था। यही नहीं अब्दुल घर में अकेला ही रहता था इसीलिए वह अपनी तन्हाई मिटाने के लिए कभी कभी ग्रांट रोड में रहने वाली अमीना के पास जाता था। अमीना देह व्यापार का धंदा करती थी। 4 मार्च को भी अंसारी जब अमीना के पास गया तो बातों ही बातों में अमीना ने अंसारी की पैंट में रखे 9 हजार रूपये चोरी कर लिया।
जब अंसारी ने अपना पैंट टटोला तो उसमें से पैसे गायब थे, उसने अमीना से पैसे वापस करने को कहा। लेकिन अमीना ने उन पैसों को कोई जानकारी नहीं होने की बात कहते हुए अपने कमरे से बाहर चली आई। इस बात से गुस्साए अंसारी ने अमीना के हत्या करने की योजना बनाई। अंसारी ने एक चाकू ख़रीदा और उसने अमीना का पीछा करना शुरु किया। घटना वाले दिन सुबह 4 बजे जब अमीना सेंट गली से होकर धन्यवाद गली पहुंची ही थी कि सुनसान देख अंसारी ने चाकू से अमीना पर हमला बोल दिया और उसे मार कर वहां से भाग निकला।


पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 

जब इस घटना की जांच एमआरए पुलिस ने शुरू की तो उन्हें घटना स्थल से चाकू मिला। इसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच की। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति एक टैक्सी में बैठते हुए दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस हर उस इलाके की सीसीटीवी को चेक किया जहां से वह टैक्सी गुजरी थी। अंत में वह संदिग्ध डोंगरी इलाके में उतरते हुए पुलिस को दिखाई दिया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का स्केच बनाया और उसकी तलाश शुरू की। उसी तलाशी में पुलिस को अंसारी की खबर लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में अंसारी ने सारा सच पुलिस के सामने उगल दिया।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें