म्हाडा का एक और अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार, तीन दिन के अंदर दूसरी घटना

शिकायतकर्ता ने एसीबी से शिकायत करते हुए कहा था कि अमोल एनओसी देने के बदले म्हाडा के अधिकारी उससे 1.80 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछा कर अमोल सहित शेख को गिरफ्तार किया।

म्हाडा का एक और अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार, तीन दिन के अंदर दूसरी घटना
SHARES

रिश्वत लेने के मामले में म्हाडा के एक डिप्टी इंजीनियर सहित एक शख्स को एसीबी ने गिरफ्तार किया गया है। तीन दिन में यह दूसरी घटना है जब म्हाडा का कोई अधिकारी रिश्वत मामले में गिरफ्तार हुआ हो। अभी एक दिन पहले ही म्हाडा का कार्यकारी इंजीनियर 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया था।


क्या है मामला?

म्हाडा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार होने वाले डिप्टी इंजीनियर का नाम अमोल सुरेशराव बुधकोंडवार (38) है और दूसरे शख्स का नाम मोहम्मद शहनवाज शमसुल शेख (33) है। शिकायतकर्ता ने एसीबी से शिकायत करते हुए कहा था कि अमोल एनओसी देने के बदले म्हाडा के अधिकारी उससे 1.80 रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछा कर अमोल सहित शेख को गिरफ्तार किया।

बताया जाता है कि शिकायतकर्ता एक ठेकेदार है जिसे म्हाडा की पुरानी बिल्डिंग सहित धोबी तालाब और अन्य इमारतों का पुनर्विकास करने का काम मिला था। इस काम के लिए ठेकेदार को म्हाडा से एनओसी लेना था। आरोप है कि एनओसी जारी करने के लिए डिप्टी इंजीनियर अमोल ठेकदार से 1.80 लाख की रिश्वत मांग रहा था। 

यही नहीं अमोल ने इस रिश्वत की रकम को एक दूसरे शख्स शेख को देने के लिए कहा था। एसीबी ने रिश्वत की पहली रकम 1.35 लाख रूपये लेते हुए शेख को गिरफ्तार किया। शेख ने पूछताछ में बताया कि उसने अमोल के कहने पर ही रशवत की लकम ली थी। एसीबी ने रिश्वत की रकम सहित शेख और अमोल सभी हो अपने गिरफ्त में ले लिया है और आग आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

पढ़ें: म्हाडा का इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते धराया

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें