होटल में हुआ कोरोना नियमों का उल्लंघन, 245 लोगों पर की गई कार्रवाई

प्रशासन द्वारा जारी नियमों के बाद भी लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और बार और रेेस्टोरेंंट को बीएमसी द्वारा कुछ समय के लिए सील कर दिया गया।

होटल में हुआ कोरोना नियमों का उल्लंघन, 245 लोगों पर की गई कार्रवाई
SHARES

मुंबई (Mumbai) के ब्रीच कैंडी (breach Candy hospital) अस्पताल के पास स्थित 'आर्बरज़ीन रेस्टोरेंट एंड बार' के खिलाफ कोरोना नियमों (corona protocol) का पालन न करने पर कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई बुधवार को लगभग 1 बजे किया गया। BMC के स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने इस होटल में छापा मारा और 245 लोगो के खिलाफ कार्रवाई की। ये सभी बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंस (social distance) का पालन किये बगैर होटल में भीड़ लगाए थे। इन सभी पर कोरोना महामारी (coronavirus pandemic) नियम उल्लंघन के तहत आरोप दर्ज किये गए हैं।

कई होटलों, बार और रेस्टोरेंट द्वारा कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस होटल पर भी बुधवार आधी रात को कार्रवाई की गई। प्रशासन द्वारा जारी नियमों के बाद भी लोग न तो मास्क  पहन रहे हैं और न ही सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं। जिसके बाद इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया और बार और रेेस्टोरेंंट को बीएमसी द्वारा कुछ समय के लिए सील कर दिया गया। और कार्रवाई में शामिल 245 लोगों से कुल 19,400 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

गौरतलब है कि मुंबई सहित राज्य में कोरोना का प्रसार अधिक गति से बढ़ रहा है। मुंबई की भी स्थिति खराब है। तो ऐसे में मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने सहित अन्य कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही व्यापारियों, दुकानदारों और होटल व्यवसायियों को भी नियमों का पालन करने का आदेश दिया गया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें