कमला मिल्स आग हादसा : युग पाठक को 12 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया


कमला मिल्स आग हादसा : युग पाठक को 12 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया
SHARES

कमला मिल्स आग हादसे की घटना के मद्देनजर पुलिस ने मोजोस बिस्त्रो पब के मालिक युग पाठक को गिरफ्तार किया था। पाठक को पुलिस ने भोईवाड़ा कोर्ट पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 12 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश सुनाया। साथ ही पुलिस इस मामले में अभी भी मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।


यह भी पढ़ें : कमला मिल आग हादसा : मोजोस के मालिक ने दर्ज कराया बयान


वकील ने मांगी कस्टडी

कोर्ट में हुई सुनवाई में सरकारी वकील ने माननीय जज से कहा कि आग हादसे से 14 लोगों की मौत हुई है और अभी भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इसके बाद वकील ने जज से युग की पुलिस कस्टडी की मांग की जिसे जज ने मान लिया। शनिवार को पुलिस ने मोजोस बिस्त्रो पब के मालिक युग पाठक को गिरफ्तार किया था।


यह भी पढ़ें : कमला मिल्स आग मामला- मोजोस बिस्ट्रो के मालिक युग पाठक गिरफ्तार !


घटना के बाद सरकारी मशीनरी आयी थी हरकत में

गौरतलब है कि 28 दिसंबर की रात में कमला मिल कंपाउंड में स्थित होटल मोजोस बिस्ट्रो पब और वन-एबव पब में आग लग गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग जख्मी हो गए थे। मृतकों में 11 महिलाए थी। इस घटना से मुंबई पुलिस और बीएमसी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी थी। इस घटना के बाद बीएमसी ने कई होटलों और रेस्टोरेंट के अवैध निर्माणों को भी तोड़ा था।


यह भी पढ़ें : कमला मिल के अवैध निर्माण को नहीं तोड़ने के लिए मुझ पर बनाया गया था दबाव, अजोय मेहता का चौंकाने वाला खुलासा


सीएम ने दिया था कार्रवाई का आदेश

यही नहीं हादसे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी दौरा किया और दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था। घटना के बाद से ही ना.म. जोशी मार्ग पुलिस होटल मोजोस बिस्ट्रो व वन एबब के मैनेजरों को गिरफ्तार भी किया था।


यह भी पढ़ें : कमला मिल हादसा : फरार आरोपियों पर एक लाख रूपये इनाम की घोषणा


मुख्य आरोपी अभी भी फरार

इस मामले में अभी भी मुख्य अभियुक्त और वन-अबव के मालिक क्रिपेश संघवी, जिगर संघवी और अभिषेक मानकर फरार हैं, पुलिस ने इन पर एक लाख रूपये का इनाम भी रखा हुआ है।






Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें