मुंबई 1993 ब्लास्ट के दो मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार

इसके साथ ही अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है।

मुंबई 1993 ब्लास्ट के दो मोस्ट वांटेड आतंकी गिरफ्तार
SHARES

1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम धमाके मामले में भारतीय जांच एजेंसियों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षा एजेंसियां भारत के दो मोस्ट वांटेड आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए एक आतंकी की पहचान अबू बकर के तौर पर हुई है। अबू बकर पाक अधिकृत कश्मीर में ट्रेनिंग, आरडीएक्स लाने और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के दुबई स्थित घर पर साजिश में शामिल था

1997 में रेड कॉर्नर नोटिस

आतंकी अबू बकर के खिलाफ साल 1997 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था जिसके बाद से भारतीय एजेंसियां उसे पकड़ने की फिराक में थी। उसने ईरान की एक महिला से दूसरी शादी की है। इसके साथ ही अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है।

12 मार्च, 1993 को दोपहर के बाद मुंबई के कई इलाकों में एक के एक बाद एक सीरियल बम धमाके हुए। कुल मिलाकर उस रोज 13 बम धमाके हुए। इनमें 257 लोग मारे गए और 700 से ज्‍यादा लोग घायल हुए। कहा जाता है कि देश के इतिहास में पहली बार इस तरह के सीरियल बम ब्‍लास्‍ट हुए।

यह धमाके बॉम्बे स्टॉक एक्चेंज, नरसी नाथ स्ट्रीट, शिव सेना भवन, सेंचुरी बाजार, माहिम, झावेरी बाजार, सी रॉक होटल, प्लाजा सिनेमा, जूहू सेंटूर होटल, सहार हवाई अड्डा और एयरपोर्ट सेंटूर होटल के आस-पास हुए थे। इन धमाकों में 7 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था।

यह भी पढ़े- ऑनलाइन फ्राड: 400 रुपए की शराब पड़ी 24 हजार में

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें