सिंगर रॉडनी फर्नांडीज ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

दो साल बीत जाने के बाद भी जब फर्नांडीस और उनके बैंड के सदस्यों को कोई पैसा नहीं मिला तो उन्होंने कई बार मयूर से पूछा, लेकिन हर बार मयूर बहाना बना कर टाल देता। इसके बाद फर्नांडीस ने मयूर, संजय अग्रवाल, बंगेरा और लोहादिया के खिलाफ भी माहिम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सिंगर रॉडनी फर्नांडीज ठगी मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
सिंगर रॉडनी फर्नांडीज
SHARES

बॉलीवुड सिंगर रॉडनी फर्नांडीज के साथ हुई ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का नाम मयूर अग्रवाल है जिसे इकॉनोमिक्स अफेंस विंग यानी आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि सिंगर रॉडनी फर्नांडीज ने माहिम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि अच्छे रिटर्न के लालच में उनके और उनके साथ काम करने वाले 9 अन्य लोगों के साथ लगभग 18 करोड़ रुपए की ठगी की गयी है।  

इस मामले में पुलिस ने 25 फरवरी को संजय अग्रवाल, मयूर अग्रवाल, बंगेरा और  लोहादीया नामके चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की थी, जबकि मयूर अग्रवाल को अब गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या था मामला?
माहिम के रहने वाले रॉडनी फर्नांडीस ने 'रॉडनी एंटरटेनमेंट' के नाम से एक बैंड बनाया हुआ है जिसमें 9 लोग काम करते हैं। साल 2015 में फर्नांडिस मयूर अग्रवाल के संपर्क में आया। जिसने दावा किया कि वह निवेश करने पर उन्हें 18 से 22 फीसदी तक रिटर्न दिलाएगा। पैसों के लालच में फर्नांडीस ने 15.60 करोड़ रुपए निवेश भी किया। फर्नांडीस को कुछ समय तक निवेश किये हुए पैसों का अच्छा रिटर्न भी मिला। इससे बाद फर्नांडीस के बैंड के अन्य सदस्यों ने भी 2.15 करोड़ का निवेश किया।

लेकिन नवंबर 2017 से फर्नांडीस और उनके बैंड के सदस्यों को रिटर्न के रूप में मिलने वाला ब्याज मिलना बंद हो गया। जब इस बारे में फर्नांडीस ने मयूर से पूछा तो उसने बताया वह पैसे उसके मामा को गोरेगांव में स्थित एक कंपनी में निवेश करने के लिए दिया हैं। उसके बाद रॉडनी मयूर के मामा संजय अग्रवाल से भी मिला, संजय अग्रवाल ने कहा कि सूरत में एक जमीन खरीदने के लिए 8 करोड़ रुपए लगाये गये हैं। साथ ही मयूर ने छह करोड़ रुपए पुणे में अपने मित्र नितिन लोहादिया के पास निवेश करने के लिए दिया है।

लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी जब फर्नांडीस और उनके बैंड के सदस्यों को कोई पैसा नहीं मिला तो उन्होंने कई बार मयूर से पूछा, लेकिन हर बार मयूर बहाना बना कर टाल देता। इसके बाद फर्नांडीस ने मयूर, संजय अग्रवाल, बंगेरा और लोहादिया के खिलाफ भी माहिम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद बुधवार को EOW ने मयूर अग्रवाल को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की फिल्म में गाना गाने वाला यह सिंगर हुआ ठगी का शिकार, करोड़ो रुपए डूबे

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें