दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का फ्लैट हुआ नीलाम

जानकारों के मुताबिक साफेमा में आरोपी अगर हाजिर नहीं होता है तो उसके सम्पत्तियां कुर्क करने का भी प्रावधान है, इसीलिए सीबीआई 1997 से ही इस फ्लैट पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन हसीना के बेटे ने इस एक्ट के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया था तब से यह मामला लंबा खींच गया।

दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर का फ्लैट हुआ नीलाम
SHARES

मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी और भगौड़ा अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के फ्लैट की नीलामी हो गयी। मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्थित यह फ्लैट 1.80 करोड़ रुपए में नीलाम कर दिया गया। इस फ्लैट की कुर्की SAFEMA (स्मगलिंग ऐंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स ऐक्ट) के तहत की गयी।

1.80 करोड़ रूपये में बिक गया फ्लैट 
आपको बता दें कि साफेमा के तहत ही दाऊद के इस गार्डन हॉल अपार्टमेंट वाले फ्लैट की कुर्की की गयी है। इस फ्लैट की नीलामी के लिए 28 मार्च तक आवेदन मंगाए गए थे। इसकी बेस प्राइज 1.69 करोड़ रूपये तय की गयी थी, जो आखिरकार 1.80 करोड़ रूपये की बोली में बिका। हालांकि सुरक्षा कारणों के मद्देनजर फ्लैट खरीदने वाले का नाम उजागर नहीं किया गया है।

पढ़ें: हसीना पार्कर से संबंधित मुंबई के फ्लैट की नीलामी की आधिकारिक प्रक्रिया शुरू

इकबाल कासकर भी यहीं से हुआ था गिरफ्तार 
इस फ्लैट की नीलामी में 8 लोगों ने हिस्सा लिया था। 600 स्क्वॉयर फीट के इस फ्लैट में पहले दाऊद इब्राहिम ही रहा करता था, लेकिन देश से भागने के बाद इसमें उसकी बहन हसीना पारकर रहने लगी।  2014 में उसकी मौत हो जाने के कारण उसका भाई इकबाल कासकर यहां रहने लगा था लेकिन बिल्डर से एक्सटॉर्शन के केस में साल 2017 में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें: हसीना पारकर की संपत्ति जब्त

अन्य सम्पत्तियां भी हो चुकीं हैं नीलाम 
जानकारों के मुताबिक साफेमा में आरोपी अगर हाजिर नहीं होता है तो उसके सम्पत्तियां कुर्क करने का भी प्रावधान है, इसीलिए सीबीआई 1997 से ही इस फ्लैट पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन हसीना के बेटे ने इस एक्ट के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया था तब से यह मामला लंबा खींच गया। अप्रैल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने दाऊद की सभी सम्पत्तियों को सीज करने का आदेश दिया जिसके बाद उसकी हमीदा मेंशन, रौनक अफरोज होटल, डांबरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाऊस को जब्त कर लिया गया। यही नहीं सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने इन सारी सम्पत्तियों को 11.58 करोड़ में खरीदा था।

पढ़ें: अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ,बहन हसीना पारकर और मां अमीना बी की संपत्ति होगी जब्त

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें