अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ,बहन हसीना पारकर और मां अमीना बी की संपत्ति होगी जब्त


अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ,बहन हसीना पारकर और मां अमीना बी की संपत्ति होगी जब्त
SHARES

अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर और मां अमीना बी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि दाऊद इब्राहिम की मुंबई की करोड़ों की संपत्ति जब्त होगी। हालांकी उनकी मां अमिना बी और बहन हसीना पार्कर की अब मौत हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जब्त करने की इजाजत दी. बता दें कि मुंबई के नागपाडा में दाऊद की करोडों की संपत्ति है. इतना ही नहीं, दो संपत्ति अमीना के नाम और पांच हसीना के नाम है।दाऊद की मां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी संपत्‍ति को दाऊद से अगल करने की मांग की थी।


मुंबईकरों के लिए बड़ा झटका, अब सिर्फ 6 महीने में 1 हजार ही निकाल पाएंगे इस बैंक के खाताधारक!

एजेंसियों का दावा कि ये संपत्ति दाउद ने गैरकानूनी तरीके से अर्जित की थी। दरअसल SAFEMA (The Smugglers And Foreign Exchange Manipulators (Forfeiture Of Property) Act) के तहत हसीना पारकर और उनकी मां अमीना की संपत्ति को जब्त करने का फ़ैसला 1998 में ट्रिब्यूनल ने और 2012 में दिल्ली हाई कोर्ट ने सही ठहराया था।


मुंबई में रिकॉर्ड स्तर पर पेट्रोल, डीज़ल के भी बढ़े दाम !

जानकारी के अनुसार नागपाडा में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्‍ति है. इस संपत्‍ति में दाउद की मां अमीना और बहन हसीना रहती हैं. हाईकोर्ट ने दाऊद की संपत्‍ति को कब्‍ज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद अमीना और हसीना ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए अब उनकी याचिका खारिज कर दी है और केंद्र सरकार से जल्‍द से जल्‍द संपत्‍ति सील करने के आदेश दिए हैं

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें