51 वर्षीय जीएसटी अधिकारी ने की आत्महत्या

बीमारी से परेशान बताए जा रहे थे मृतक हरिंदर कपाड़िया

51 वर्षीय जीएसटी अधिकारी ने की आत्महत्या
SHARES

मुंबई में सोमवार को एक 51 वर्षीय जीएसटी अधिकारी ने मुंबई के कफे परेड इलाके में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हरिंदर कपाड़िया के रुप में हुई है जिन्होंने सोमवार शाम को साढ़े 6 बजे बिल्डिंग की 30वीं मंजिल  से कूद कर आत्महत्या कर ली।  कूदने के बाद स्थानीय लोग वहां पर इकट्ठे हो गए जिसके बाद उसे फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या

हालांकी मौत के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन प्राथमिक तौर पर जो बात निकलकर सामने आ रही है उसके अनुसार  हरिंदर कपाड़िया ने अपनी बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली।  ब्रेन स्ट्रोक से हरेंद्र पिछलें 8 से 10 महिनों से परेशान थे।  अपनी बीमारी को लेकर वह काफी परेशान भी रहते थे।  

पुलिस ने ड्यूटी पर मौजूद लोगों का बयान दर्ज किया है साथ ही घरवालों से भी पूछताछ हुई है।पुलिस ने इस संंबंध में एक एक्सीडेंटल डेथ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।   पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी गहनता से जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े- तंबाकू सेवन करनेवाले रिक्शा चालको में 45 प्रतिशत लोगों में तंबाकू से जुड़ी बीमारियां

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें