गैंगस्टर अनीस रेडियोवाला की कस्टडी के लिए मुंबई पुलिस दिल्ली पहुंची

यह भी बताया जाता है कि निर्माता निर्देशक महेश भट्ट और करीम मोरानी के घर पर फायरिंग करवाने वाला भी अनीस ही था।

गैंगस्टर अनीस रेडियोवाला की कस्टडी के लिए मुंबई पुलिस दिल्ली पहुंची
SHARES

बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया को फोन करके जान से मारने की धमकी देने वाले एजाज लकड़ावाला गैंग के गुर्गे अनीस रेडियोवाला को पकड़ने के लिए मुंबई की एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम सोमवार को दिल्ली गयीं हुई थी। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्या था मामला?
आपको बता दें कि साल 2007 में सिंगर हिमेश रेशमिया और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को एजाज लकड़ावाला गैंग की तरफ से रंगदारी की मांग की गयी थी। उस समय हिमेश रेशमिया टीवी सीरियल 'सारेगामा' कर रहे थे। शो काफी हिट था इसीलिए हिमेश को गैंग की तरफ से रात में फोन करके रंगदारी देने के नाम पर धमकाया गया।

इसके बाद इसी गैंग से राजकुमार संतोषी के पास भी फोन कर रंगदारी देने की धमकी दी। धमकी आने के बाद इन दोनों ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी।

सूत्रों के मुताबिक हिमेश रेशमिया और राजकुमार संतोषी को मारने के लिए एजाज लकड़ावाला ने अपने दाहिना हाथ कहे जाने वाले यूपी के कुख्यात गुंडा अनीस रेडियोवाला, नामदेव, रहीम खान और  इशरत वारसी को सुपारी दी। लेकिन इसकी खबर स्पेशल टास्क फ़ोर्स को लग गयी। चालाकी दिखाते हुए अनीस ने अपना नाम अनीस रेडियोवाला से अनीस मर्चेंट कर लिया और इसी नाम से वह पासपोर्ट बना कर अमेरिका भाग गया। लेकिन वहां उसे नकली पासपोर्ट बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद भारत ने उसके प्रत्यर्पण की मांग की और इसे दिल्ली लाया गया।

बताया जाता है कि अनीस के नाम पर मुंबई में भी काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसी के तहत मुंबई पुलिस दिल्ली जाकर उसके कस्टडी की मांग की है। यही नहीं यह भी बताया जाता है कि निर्माता निर्देशक महेश भट्ट और करीम मोरानी के घर पर फायरिंग करवाने वाला भी अनीस ही था। लेकिन कुछ कागजी कार्रवाई के बाद ही अनीस की कस्टडी मंगलवार को ही मुंबई पुलिस को मिलेगी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें