धारावी - सांताक्रुज स्थित ओल्ड एयरपोर्ट कॉलोनी में रहने वाली एक युवती की धारावी के टी जंक्शन फ्लायओवर के पास की खाड़ी में मौत की घटना सामने आई है। यह घटना शुक्रवार की सुबह की है। मृतक का नाम रोशनी शिवगण है। धारावी पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती के प्रेमी प्रवीण चव्हाण (25) को हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार प्रवीण शुक्रवार की सुबह लगभग 9.30 बजे रोशनी को अपनी बहन से मिलवाने बाइक से ले जा रहा था। वे धारावी खाड़ी पर गए वहां पैर फिसलने से रोशनी पानी में गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। धारावी पुलिस निरीक्षक जावडेकर व उपनिरीक्षक आनंद ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों की मदद से लाश पानी से बाहर निकाली। पुलिस अभी तक तय नहीं कर पा रही है कि यह हत्या या फिसलने से मौत का मामला है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।