कश्मीर की चरस दक्षिण भारत के रस्ते मुंबई में होती थी दाखिल, एक गिरफ्तार


कश्मीर की चरस दक्षिण भारत के रस्ते मुंबई में होती थी दाखिल, एक गिरफ्तार
SHARES

कश्मीर से चरस लाकर मुंबई बेचने में बेचने के आरोप में एंटी नारकोटिक्स सेल और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपने संयुक्त अभियान में पनवेल से एक 40 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले शख्स का नाम जयतीर्थ है। पुलिस ने इसके पास से 980 ग्राम चरस भी बरामद किया है।

नेटवर्क का हुआ खुलासा 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को खबर मिली थी कि केरल से सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस से चरस सप्लाई की जा रही है। शनिवार को जब ट्रेन पनवेल में रुकी तो नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधिकरियों ने जाल बिछा कर आरोपी को 980 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हिना और मुज्जफर नाम लिया। आरोपी जयतीर्थ की निशानदेही पर एएनसी अधिकारियों ने कश्मीर से हिना कबबी (24) और मुज्जफर भट (34) को गिरफ्तार किया।


कौन है हिना?


बताया जाता है कि हिना कबबी के पति भी ड्रग तस्करी में लिप्त था। उसकी मौत के बाद हिना भी ड्रग के धंधे में उतर गयी। हिना का एक अच्छा दोस्त था, नाम था मुज्जफर भट। हिना ने मुज्जफर से बिजनेस के लिए 3 लाख रूपये मांगे। सूत्रों के अनुसार इसी पैसे से हिना ने ड्रग की खरीदी की और उसने उसे बेचने के लिए मुंबई भेज दिया। इसके लिए उसने एक जयतीर्थ को चुना था। हिना के इन सब करतूतों की मुज्जफर को कोइ खबर नहीं थी।

थोड़े दिन बाद हिना ने मुज्जफर से मुंबई घूमने का आग्रह किया। जानकारी के अनुसार जनवरी 2018 महीने में हिना मुजफ्फर को लेकर मुंबई आ गयी।मुंबई आने के बाद हिना ने अँधेरी, मलाड और कांदिवली इलाके में चरस की बिक्री की। यही नहीं इस दौरान हिना ने मुज्जफर को बताया कि यह सारे उसके रिश्तेदार हैं और वो उन्हें गिफ्ट दे रही है।

हिना की यह करतूत बहुत अधिक दिनों तक नहीं छुपी रह सकी। घाटकोपर के एक होटल ने हिना के बैग में रखे ड्रग को मुजफ्फर ने देख लिया। इस बात को लेकर दिनों में काफी तूतू-मैंमैं हुई। आखिर हिना ने सच्चाई बताते हुए मुजफ्फर को बताया कि वह एक ड्रग तस्कर है, लेकिन हिना ने मुज्जफर को डरा धमका कर चुप करा दिया।


होती है चरस की खेती  

यही नहीं एक चौंकाने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग, संभल, उदयपुर, बारामुल्ला जैसे इलाकों में अगस्त और सितंबर के महीने में चरस की खेती की जाती है जिन्हे साल भर बेचा जाता है। ठंडी के महीने में चरस की बिक्री से करोड़ो रूपये की कमाई होती है।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें