दाभोलकर हत्या मामले में एक वकील सहित दो गिरफ्तार

इन दोनों को रविवार को पुणे की स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि 20 अगस्त 2013 को पुणे में डॉ दाभोलकर की हत्या उस समयकर दी गयी जब वे मॉर्निंग वाक पर गए थे।

दाभोलकर हत्या मामले में एक वकील सहित दो गिरफ्तार
SHARES

अंधश्रद्ध के विरोध में आवाज उठाने वाले और सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या मामले में सीबीआई ने शनिवार को मुंबई से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमे से एक सनातन संस्था के सचिव वकील संजीव पुनालेकर और परिषद के ही आरटीआई एक्टिविस्ट विक्रम भावे को गिरफ्तार किया है। इन दोनों को रविवार को  पुणे की स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि 20 अगस्त 2013 को पुणे में डॉ दाभोलकर की हत्या उस समयकर दी गयी जब वे मॉर्निंग वाक पर गए थे।  

पढ़ें: पानसरे और दाभोलकर मर्डर केस में जांच एजेंसियों के हाथ अभी तक खाली, हाई कोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

मीडिया रिपोर्ट्स केअनुसार इन दोनों की गिरफ्तारी सचिन प्रकाशराव अंदुरे और हिंदू जन जागृति समित के सदस्य वीरेंद्र तावड़े से पूछताछ के बाद की गयी। अंदुरे और तावड़े को इसी मामले में एटीएस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पढ़ें: दाभोलकर-पानसरे हत्या मामले में 18 नवंबर तक कोर्ट में दाखिल करेगी चार्जशीट

सचिन प्रकाशराव अंदुरे का नाम नालासोपारा विस्फोटक बरामदगी मामले में गिरफ्तार शरद कलस्कर से हुई पूछताछ में हुआ था।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें