ड्रग्स केस में अभिनेता एजाज खान हुए डिटेन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी हाल ही में मुंबई के सबसे बड़े ड्रग पेडलर शादाब बटाटा (shadab btata) की गिरफ्तारी के बाद ही अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था।

ड्रग्स केस में अभिनेता एजाज खान हुए डिटेन
SHARES

टीवी का सबसे विवादित रियल्टी शो बिगबॉस (bigg boss) के पूर्व कंटेस्टेंट और अभिनेता एजाज खान (ajaz khan) को ड्रग्स (drugs) मामले में NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने मंगलवार को हिरासत में लिया है। एजाज को NCB ने एयरपोर्ट से ही पकड़ लिया, वे राजस्थान से मुम्बई (Mumbai) लैंड हुए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी हाल ही में मुंबई के सबसे बड़े ड्रग पेडलर शादाब बटाटा (shadab btata) की गिरफ्तारी के बाद ही अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था। एनसीबी ने एजाज की लेकर अंधेरी और लोखंडवाला के कई ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है।

हालांकि मीडिया से बातचीत के दौरान एजाज ने कहा कि उन्हें डिटेन नहीं किया गया है बल्कि वे खुद अधिकारियों से मिलने के लिए आए हुए हैं, उन्हें बुलाया गया था।

बता दें कि इसके पहले एजाज फेसबुक (facebook) पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

एजाज खान ने बिग बॉस के सातवें सीजन में हिस्सा लिया था, जहां पर उन्हें अपने एक साथी कंटेस्टेंट के साथ मारपीट करने के बाद शो से निकाल दिया गया था।

कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम करने के अलावा एजाज टीवी इंडस्ट्री में भी काम करते हैं।

गौरतलब है कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (sushant singh suicide case) में ड्रग्स का एंगल आने के बाद अब तक कई बॉलीवुड हस्तियों से पूछताछ हो चुकी है और कई ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें