एसिड पिड़ितों के फोटो का इस्तेमाल कर एनजीओ ने की धोखाधड़ी !

एनजीओ एसिड पिड़ितों के फोटो का इस्तेमाल कर पैसे जुटाता था, और फिर पिड़ितो को पैसे नहीं देता था।

एसिड पिड़ितों  के फोटो का इस्तेमाल कर एनजीओ ने की धोखाधड़ी !
SHARES

शहर की 7 एसिड पिड़ितो की फोटो का गलत इस्तेमाल कर अपने वेबसाइट पर डालकर , उनके नाम पर पैसे लेकर और फिर पिड़ितों को पैसे ना देकर उनके साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में दिल्ली के प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था के संचालक महिला के विरोध में दौलतबी खान नाम की एक पिड़िता ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।


एक तरफ़ा प्यार में एसिड अटैक


क्या है पूरा मामला -
दिल्ली की एक स्वय सेवी संस्था की संचालक महिला ने एसिड अटैक विक्टीम ललिताबेन बन्सी से 2014 में मुलाकात किया। मुलाकात के दौरान संचालक महिला ने ललिताबेन बन्सी का फोटो लिया और साथ ही उनका फोन नंबर भी लिया और उन्हे आश्वासन दिया की वो अपनी संस्था के जरिए उनकी मदद करेंगी। ललिता ने अपनी पूरी कहानी और जानकारी संस्थान को दे दी। जिसके बाद संचालक महिला ने ललिता बेन से कहा की वो उनसे संपर्क करेगी।

कुछ दिन बाद जब ललिता ने संस्थान की संचालिका को फोन किया तो संचालिका ने बताया की उसकी मदद के लिए 1 लाख 10 हजार 703 रुपये जमा किये गए है। लेकिन जब बार बार ललिता ने संस्था की को फोन किया तो संस्थान ने उसे पैसे देने से इंकार कर दिया।


नाबालिग प्रेमिका को फेसबुकिया प्यार पड़ा महंगा, प्रेमी ने भेजा न्यूड फोटो


कैसे हुआ पूरा खुलासा-
शहर में एसिड पिड़ितों के लिए कार्य करनेवाली संस्था ‘साहस’ पिछलें कई सालों से कार्य कर रही है। नवंबर में संस्था के जाकीर शेख ने एसिड पिड़िता ललिता से संपर्क किया जिसके बाद ललिता ने ये पूरी बात जाकीर को बताई। 


मिस्ड कॉल ने बदली एसिड अटैक पीड़ित ललिता की जिंदगी


कई एसिड पिड़ितो को बनाया शिकार
ललिता के साथ साथ दौलतबी खान , रेश्मा शेख, सायराबानो इरफान, आरती किशोर ठाकूर, शब्बो शेख और सिद्धार्थ ससाणे जैसे एसिड पिड़ितों की तस्वीर का भी इस्तेमाल संचालक महिला द्वारा किया गया। दौलतबी खान ने इस बात की शिकायत मुंबई पुलिस कमिश्नर से की और मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बांद्रा पुलिस को इस मामले से संबंधित शिकायत लिखने का आदेश दिया।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें