गाना बजा कर बुरा फंस गया कैफे, हुआ केस दर्ज

गाना बजाने के कारण इस होटल को कॉपीराइट्स एक्ट उल्लंघन करने के मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज किया है।

गाना बजा कर बुरा फंस गया कैफे, हुआ केस दर्ज
SHARES

बांद्रा के पाली हिल इलाके में स्थित जंक यार्ड कैफे को फ़िल्मी गाना बजाना महंगा पड़ गया। गाना बजाने के कारण इस होटल को कॉपीराइट्स एक्ट उल्लंघन करने के मामले में बांद्रा पुलिस ने केस दर्ज किया है। आपको बता दें कि यह होटल फेमस बी.फिश वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अंतर्गत आता है जिसकी देश भर में कई शाखाएं हैं और जो अपने नॉनवेज खानों के लिए काफी मशहूर है।


क्या था मामला?

मिली जानकारी के अनुसार जंक यार्ड कैफे में जो संगीत बज रहा था उस संगीत का कॉपीराइट्स यशराज फिल्म्स और जी म्यूजिक कंपनी ने नोवेक्स कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड नामकी के कंपनी को दिया था।

खबर के अनुसार 8 फरवरी 2017 को जंक यार्ड कैफे में यशराज के किसी फिल्म का गाना बज रहा था। इस गाने को जी म्यूजिक कंपनी ने बनाय था। आरोप लगते हुए नोवेक्स कम्युनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने कहा कि जंक कैफे बिना किसी अनुमति के इस गाने का व्यवसायिक उद्देश्य के लिए बजाया। नोवेक्स कम्युनिकेशन ने कॉपीराइट्स उल्लंघन का आरोप लगाते हुए आपत्ति जताई और बांद्रा कोर्ट से इस मामले में दखल देने की गुहार लगाई थी। इस मामले में बांद्रा कोर्ट ने बांद्रा पुलिस को सीआरपीसी156(3) के तहत जांच के आदेश दिए थे। पुलिस ने जांच में जंक कैफे पर 418,34 और कॉपीराइट्स एक्ट के तहत दो दिन पहले केस दर्ज किया।  


क्या है आईपीआरएस संस्था 

हिंदी सिनेमा के गीतकार-संगीतकारों को कॉपीराइट्स एक्ट के अनुसार गानों के लिए रॉयल्टी मिले इस संदर्भ में साल 1969 में 'द इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसायटी लिमिटेड' (आईपीआरएस) नामकी एक आधिकारिक संस्था की स्थापना की गयी थी। यही नहीं आईपीआरएस संगीत के लिए लाइसेंस भी जारी करने वाली संस्था है। इसके तहत यह नियम लागू किया गया कि अगर मूल गानों की नकल करके कहीं भी कोई गाना बजाय जाता है तो उससे रॉयल्टी वसूल करके गाना गाने वालों को दिया जायेगा। यह संस्था गीतकार, संगीतकार, लेखकों और प्रकाशकों के हित के लिए भी काम करती है। यह भारत की एकमात्र ऐसी संस्था है जो संगीत और साहित्य का उपयोग करने के लिए व्यक्ति को मंजूरी देती है यानि कॉपीराइट्स की मंजूरी देती है। इसके ब्रांच मुंबई सहित दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में भी है।


और भी हैं मामले

अभी कुछ दिन पहले ही फेमस सिंगर एस. पी. बालसुब्रमण्यम को संगीतकार इलैयाराजा ने कॉपीराइट के उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा था। इलैयाराजा ने आरोप लगाया था कि एस. पी. बालसुब्रमण्यम ने उनके स्वरा संगीतबद्ध किया हुआ गाना बना अनुमति लिए हुए सार्वजनिक कार्यक्रम में गाया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें