'ऑईल' माफिया का पर्दाफाश , टैंकर के नीचे पाइप लगाकर करते थे चोरी!

सिद्धेश्वर वाघमारे, राजेंद्र तिवारी, नरेंद्र सिंह रावत और राजू मुजावर नाम के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

'ऑईल' माफिया का पर्दाफाश , टैंकर के नीचे पाइप लगाकर करते थे चोरी!
SHARES

ईंधन के बढ़ते दामों को देखते हुए शिवड़ी में ऑइल टैंकर से ईंधन चोरी कर काले बाजार में उसे कम दाम पर बेचने वाले एक गिरोह का पर्दाफश मुंबई पुलिस ने किया है। पोर्ट जोन के पुलिस उपायुक्त रश्मी करंदीकर ने इस गिरोह की पोल खोली। सिद्धेश्वर वाघमारे, राजेंद्र तिवारी, नरेंद्र सिंह रावत और राजू मुजावर नाम के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


मुंबई में प्लास्टिक की थैली पर पाबंदी, लेकिन हर कोई नहीं वसूल सकता आपसे जुर्माना!


प्लान बनाकर किया गिरफ्तार

मुंबई के शिवड़ी इलाके में ऑइल माफियाओ की ये डील पेट्रोल पंप के बाहर खड़े ऑइल टैंकर में होती थी। इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने कई बार प्रयत्न किये लेकिन पुलिस को किसी तरह की कोई भी सफलता नहीं मिल रही थी। पुलिस को खबर मिली की सोमवार को ऑइल माफिया एक बड़ी डील करने के लिए आ रहे है,ऑइल कंटेनर तेल भरकर निकल रहा था एन.पी.टी बंदर के दिशा मे जाते हुए अचानक शिवडी इलाके में गाड़ी रुकी और चारो ने तेल चोरी करने लगे। पुलिस ने चारो आरोपियों को ऑइल निकालते रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ऐसे करते थे तेल की चोरी

शिवडी इलाके में कई ऑइल कंपनियां है , इन ट्रको के टाकी के नीचे इन आरोपियों ने एक पाइप को यू आकार में लगाया था। ऑइल भरते समय इस पाइप में भी 50 लीटर से अधिक का तेल भर जाता था। ट्रक को परीसर से बाहर सेकर आने के बाद ये गिरोह पाइप से तेल को निकालता था। जिसके बाद मुख्य टंकी से तल निकालते थे। टैंकर से ऑइल टेले के बाद ये लोगों गाड़ी की टाकी में दूसीर ऑइल भरते थे जिसके किसी को संदेह ना हो।


अपने ही बेटे की लाश को लेने के लिए एजेंट ने मांगे 2 लाख रुपये!

कैसे होता था व्यवहार

ये चारो तेल चुराने के बाद उन्हे बाजार में कम दाम पर बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से 22 हजार लिटर तेल जब्त किया है। बाजार में डिजल की किमत 67.91 रुपये है , जबकी ये लोग 60 रुपये मेें डिजल को बेचते थे। सप्ताह में तीन से चार बार ये चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
इसके पहले भी पुलिस ने इस जगह पर कार्रवाई करते हुए सं तोष हेन्ड्री , आलफेंड डिसोजा, राजेश हरिजन, राकेश चव्हाण, कालूराम गौतम, शंभू उर्फ सुनील कोली को गिरफ्तार किया था।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें