17 दिसंबर को मुंबई के अंधेरी स्थित ईएसआईसी कामगार अस्पताल में आग लग गई। इस आग में अब मरनेवालों की संख्या 10 हो गई है। इस हादसे में तकरीबन 146 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। अस्पताल में गुरुवार को एक और शख्स ने दम तोड़ दिया। 65 साल के दत्तू किसन नरवडे की मृत्यू गुरुवार को सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर मृत्यू हो गई। इस मामले में पुलिस ने निलेश मेहता और निलेश कांबले नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया है और चार लोगों से पुछताछ जारी है।
10 लोगों की मौत
अब तक इस आग के कारण कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक नवजात शिशु सहित अब एक महिला भी शामिल हो गयी है। घायलों का इलाज कुपर अस्पताल, पी. ठाकरे अस्पताल, होली स्पिरीट अस्पताल, सेवेन हिल्स अस्पताल, हिरानंदानी अस्पताल, सिद्धार्थ अस्पताल, और शताब्दी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस ने इस मामले में अब तक 177लोगों से पुछताछ की है। इसके साथ ही इस हादसे में हरिश और राकेश नाम के दो वेल्डरो को भी आरोपी बनाया गया है।
यह भी पढ़े- पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में सीबीआई ने 10 लोगों को हिरासत में लिया