कांदिवली में पुलिस चौकी के सामने सजती है शराब की महफिल


SHARES

मुंबई में शराबियों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा आप इस खबर को पढ़कर ही लगा सकते हैं। कांदिवली में शराबियों को पुलिस का खौफ नहीं है, यही वजह है कि वो पुलिस चौकी के सामने ही शराब की महफिल सजाते हैं और जाम छलकाते हैं। सुनने में थोड़ा ये बात हजम नहीं होती लेकिन यह सच है। पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मूकदर्शक बनकर ये सब देखती रहती है।

कांदिवली पश्चिम लिंक रोड पर आए दिन शराब के नशे में धुत शराबियों का उत्पात मचाना अब आम हो गया है। एक साल पहले भी यहां ऐसी ही फुटपाथ पर पर खुलेआम शराब पिए जाते थे, जिसके खिलाफ जोन 11 के डीसीपी विक्रम सिंह देशमाने ने सख्ती दिखायी और रोड पर शराब पीने वाले नशेड़ियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। पुलिस के सख्ती के बाद कुछ महीनों तक यहां माहौल शांत रहा, लेकिन फिर अब पहले जैसा ही माहौल लिंक रोड पर बन गया है। नशेड़ी खुलेआम सुबह से ही लिंक रोड पर खड़े रिक्शों में बैठकर शराब पीते हैं और हंगामा करते हैं।

आपको बता दें लालजी पाडा लिंक रोड के पास चार स्कूल और आधा दर्जन से भी ज्यादा ट्यूशन क्लासेस हैं। उसके बाद भी यहां दो बियर शॉप, एक वाइन शॉप, और एक देशी शराब की दुकान के अलावा दर्जन भर चायनीज़ की आड़ में शराब पिलाने वालों की दुकानें हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो लिंक रोड पर स्थित चायनीज़ की दुकानों में भी खुलेआम शराब परोसी जाती है। लिंक रोड से सटे स्कूल और बाजार होने के कारण हर रोज हजारों की संख्या में महिलाएं, स्कूल की लड़कियां और लड़के यहां से होकर गुजरते हैं। कभी कभी तो नशे में धुत शराबी महिलाओं को छेड़ भी देते हैं, लेकिन गुंडा प्रवृत्ति के होने के कारण कोई इन शराबियों से पंगा नहीं लेना चाहता है। इस पूरे मामले में जब लोग पुलिस से शिकायत करते हैं तो पुलिस शाम के समय दो हवलदार भेज कर औपचारिकता पूरी कर चली जाती है। यह पूरा कांड लालजी पाडा पुलिस चौकी से मात्र 25 मीटर की दूरी पर होता हैं और पुलिस इनपर कार्रवाई करने में नाकाम रहती है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें