एंकर अर्पिता तिवारी मर्डर मिस्ट्री: पुलिस ने अमित हाजरा को किया गिरफ्तार


एंकर अर्पिता तिवारी मर्डर मिस्ट्री: पुलिस ने अमित हाजरा को किया गिरफ्तार
SHARES

एंकर अर्पिता तिवारी की मर्डर मिस्ट्री को मुंबई पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने इस मामले में अर्पिता के दोस्‍त अमित हाजरा को सोमवार सुबह गिरफ्तार किया। हाजरा की गिरफ्तार करने से पहले उसका लाइ डिटेक्टर किया गया था। हाजरा को कोर्ट ने 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि अर्पिता का फ्रेंड अमित उसके साथ फिजिकल संबंध बनाना चाहता था लेकिन अर्पित इसके लिए तैयार नहीं थी, हाजरा द्वारा जोर जबरदस्ती करने पर दोनों के बीच तूतू-मैंमैं हुई, जिसके बाद अमित ने अर्पिता की हत्या कर दी।


मिली थी सेमी न्यूड डेडबॉडी 

आपको बता दें कि 11 दिसंबर की सुबह पुलिस को अर्पिता की लाश अर्धनग्न अवस्था में मालवणी के मानव स्थल इमारत के दूसरे मंजिल में मिली थी। इसी बिल्डिंग के 15वीं मंजिल में अर्पिता अपने मित्र पंकज जाधव बॉयफ्रेंड जाधव सहित कुछ अन्य दोस्तों के साथपार्टी एन्जॉय कर रही थी।पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी। सबसे पहले पुलिस का शक अर्पिता के दोस्तों पर ही ही गया था।


यह भी पढ़ें : अर्पिता की हुई थी हत्या , पुलिस ने किया मामला दर्ज


पार्टी के बाद क्या हुआ था?

अर्पिता 10 दिसंबर को अपने माता पिता से मिलने के लिए मीरा रोड भी आई थी। उस समय उसने अपने घर वालों से कहा था कि उसे एस्सल वर्ल्ड जाने का प्लान है। उसी रात अर्पिता ने अपने बॉयफ्रेंड जाधव और उसके दोस्तों के साथ रात में पार्टी भी की थी। लेकिन सुबह अर्पिता अपने बेड पर नहीं थीं, जब उसके दोस्तों ने उसकी तलाश शुरू की तो उसकी अर्धनग्न अवस्था में डेडबॉडी दूसरी मंजिल पर झूलती मिली।


आरोपियों का कराया गया लाइ डिटेक्टर

शुरू में पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान कर चल रही थी, लेकिन जब जांच शुरू की गयी तो पुलिस ने इस मामले को मर्डर केस के अंतर्गत रजिस्टर्ड किया। काफी जांच के बाद भी पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रही थी, पुलिस ने अर्पिता के सभी दोस्तों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी करवाया। इसी के बाद पुलिस ने अर्पिता के फ्रेंड अमित हाजरा को गिरफ्तार किया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें