शैम्पू में से निकला 32 लाख का हीरा, दो चीनी नागरिक गिरफ्तार


शैम्पू में से निकला 32 लाख का हीरा, दो चीनी नागरिक गिरफ्तार
SHARES

मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पुलिस और CISF ने संयुक्त अभियान चला कर दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि यह दोनों चीनी नागरिक 34 लाख के हीरे को चोरी करके अपने देश भाग रहे थे। गोरेगांव के नेस्को एक्जीबिशन सेंटर में गहनों की प्रदर्शनी चल रही थी जहां से इन्होने हीरे की चोरी की थी।


चल रही थी गहनों की प्रदर्शनी

जानकारी के मुताबिक़ गोरेगांव के नेस्को एक्जीबिशन सेंटर में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गहनों की प्रदर्शनी चल रही थी। इस प्रदर्शनी में सोना, चांदी, हीरा सहित तमाम उच्च कोटि के गहने प्रदर्शन के लिए रखे गए थे।



गायब हुए असली हीरे

अंतिम दिन यानी 31 जुलाई को प्रदर्शनी के लिए आई एक कंपनी के कर्मचारी को प्रदर्शनी के लिए रखा हुआ एक हीरा कुछ नकली लगा। जब उसने हीरे की जाँच की तो वे सही में नकली थे। कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना अपने मालिक को दी। जब हीरे की जांच की गई तो पता चला कि किसी ने 5.43 कैरेट के हीरे की जगह नकली हीरा रख दिया था। गायब हुए हीरे की कीमत 34 लाख रुपए थी। मालिक ने तत्काल एक्जीबिशन के सुरक्षा कर्मियों (CISF) को इसकी सूचना दी। मामला मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया गया।



चीनी नागरिक आए संदेह के घेरे में

नेस्को में लगे सीसीटीव की सहायता से जब पुलिस ने फुटेज चेक किया तो दो चीनी नागरिक संदेहास्पद लगे जो काफी देर तक इस हीरे के पास खड़े थे। जब इनकी तलाश शुरू की गई तो पुलिस को पता चला कि इनका नाम चियांग चांग क्विंग और डेंग जीयाबो है, और ये दोनों थोड़ी ही देर में एयरपोर्ट से चीन के लिए उड़ान भरने वाले हैं। पुलिस भी तत्काल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने इमिग्रेशन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी। जब ये दोनों अपनी फ्लाईट का इन्तजार कर रहे थे तभी पुलिस ने एस. बी. 2 शाखा के एफ. आर. आर. ओ सहित CISF की मदद से इन्हें गिरफ्तार कर लिया।



चीनियों के पास से मिला हीरा  

मामला यही नहीं समाप्त हुआ। जब जोन 12 के डीसीपी विनय कुमार राठौड़ ने इनकी तलाशी लेनी चाही तो इन्होने चीनी भाषा में विरोध करना शुरू किया। पुलिस को एक दुभाषिये को बुलाना पड़ा। राठौड़ ने इनसे 7 घंटे तक पूछताछ की। अंत में इन दोनों की हिम्मत जवाब दे गई और इन्होने चोरी के गुनाह को कुबूल किया। इन्होने हीरे को एक 5 एमएल के शैम्पू के बोतल में छुपा कर रखा था। यही नहीं इनके पास से पुलिस ने दो नकली हीरे और एक मैग्निफाइंग ग्लास भी बरामद किया है। इस तरह से पुलिस ने मात्र कुछ ही घंटों में 34 लाख के हीरे चोरी के केस को सफलता पूर्वक सुलझा लिया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें