धारावी में चार शो रूमों पर पुलिस का छापा, कई गिरफ्तार


धारावी में चार शो रूमों पर पुलिस का छापा, कई गिरफ्तार
SHARES

धारावी के सायन बांद्रा लिंक रोड पर चमड़े के वस्तु बेचने वाले 4 शोरूम पर एक कॉपीराइट कंपनी के नाम के इस्तेमाल करने के चलते धारावी पुलिस ने शनिवार को छापा मारा। इस छापे में अमेरिकन लेवी स्ट्रॉस कंपनी के लोगो वाले 4 लाख 91 हजार रूपए का चमड़े का बेल्ट व वॉल्लेट जब्त किया। इस मामले में शाहरुख तंजमूल अन्सारी, नफीज इब्राहिम शेख, शाहबाज मोहमद लतीफ कुरेशी को धारावी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

धारावी के चमड़ा बाजार में लेवी स्ट्रॉस कंपनी के लोगो को एंबॉसिंग कर चमड़े का बेल्ट व वॉल्लेट बड़े पैमाने पर बेचने की जानकारी लेवी स्ट्रॉस कंपनी के अधिकृत कॉपीराइट कंपनी को मिली थी। जिसके बाद कॉपीराइट कंपनी के अधिकारी नरेश म्हेत्रे इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस उपनिरीक्षक अनिल गायकवाड़ और उनकी टीम ने नेशनल गुड्स, अरमान लेदर आर्टस, मास लेदर शॉप, शाकरा लेदर आर्टस के शो रूम पर छापा मारकर लेवी स्ट्रॉस कंपनी के लोगो वाले 4 लाख 91 हजार रूपए का चमड़े का बेल्ट व वॉल्लेट जब्त किया। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें