जांचने के लिए कोर्ट में आवेदन देकर मांगी गायब एसएससी की उत्तरपत्रिका


जांचने के लिए कोर्ट में आवेदन देकर मांगी गायब एसएससी की उत्तरपत्रिका
SHARES

दहिसर पुलिस ने पिछले दिनों चोरी हुए एसएससी बोर्ड की कॉपी दहिसर पुलिस ने 330 कॉपी बरामद की है अभी तक 186 कॉपी नहीं मिल पायी है। दहिसर पुलिस ने इसकी सूचना एसएससी बोर्ड को दे दी है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने कोर्ट को आवेदन देकर कॉपी की मांग की है।

यह भी पढ़ें - स्कूल से बोर्ड परीक्षा पेपर चोरी मामले में चार गिरफ्तार

इस सम्बन्ध में दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष सावंत ने बताया कि दहिसर पूर्व इस्रा विद्यालय में बोर्ड से कॉपी जांचने के लिए आयी थी जिसमें से 516 कॉपी चोरी हो गयी थी। 

यह भी पढ़ें - शराब के लिए 10 वीं बोर्ड का आंसर शीट चुराया, रद्दी के भाव बेचा

इस मामले में 4 लोगों को पकड़कर 330 कॉपी बरामद की गयी है। इस कॉपी को कोर्ट के अधीन कर दिया गया है इसकी सूचना बोर्ड को दे दी गयी है। इस्रा स्कूल के प्रिंसिपल नागेंद्र पाठक ने कोर्ट को आवेदन देकर कॉपी की मांग की है जिससे वे कॉपी जांच सके। इस संबंध में सावंत का कहना है कि जो पेपर नहीं मिला है उन बच्चों के लिए कैसे करेंगे यह बोर्ड फैसला करेगा।

यह भी पढ़ें - होटल में जांची जा रही बोर्ड की उत्तरपत्रिका, वीडियो हुआ वायरल


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें