महिला बोगी में चढ़ा कुत्ता, मार-मार कर किया घायल


महिला बोगी में चढ़ा कुत्ता, मार-मार कर किया घायल
SHARES

वैसे तो कुत्ते इंसान के सबसे करीबी जानवर होते हैं लेकिन कभी कभी यही इंसान इन कुत्तों के साथ बेहद ही क्रूर व्यवहार करते हैं जिसे इंसानियत नहीं कही जा सकती। एक कुत्ते को RPF और GRP के जवानो ने इतना मारा कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस आवारा कुत्ते की बस इतनी से गलती थी कि वह लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे चढ़ गया था। उसे उतारने के चक्कर में RPF और GRP के कुछ जवानों ने कुत्ते को डंडे से काफी चोट पहुंचाई।

मिली जानकारी के अनुसार चर्चगेट से विरार जाने वाली लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे में यात्रियों की नजर एक कुत्ते पर पड़ी। यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना आरपीएफ को दी। लोकल जब अंधेरी के पास पहुंची तो कुत्ते को उतारने के लिए RPF के 4 लोग डिब्बे में चढ़े।

प्राणी मित्र एना भूटानी ने बताया कि जब वह अँधेरी स्टेशन पर थीं तो उनको प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर खड़ी एक ट्रेन के अंदर से एक कुत्ते के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने देखा कि RPF के 4 जवान एक कुत्ते को डंडे से बुरी तरफ से मार रहे थे। यह कुत्ता लेडीज डिब्बे के अंदर था और लोग उसे उतारना चाहते थे। भूटानी आगे कहती हैं कि कुत्ता काफी डरा हुआ था वह बाहर नहीं आ रहा था। आखिरकार कुत्ते को ट्रेन में ही छोड़ दिया गया।

जब ट्रेन भायंदर पहुंची तो इसकी सूचना जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था श्री रामानुग्रह को दी गई। संस्था के सदस्यों ने भाईंदर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर कुत्ते को किसी तरह से ट्रेन से उतारा। संस्था के सदस्य ओमकार राणे ने बताया कि पिटाई करने के कारण कुत्ते को काफी चोट आई है, फिलहाल उसका इलाज करवाया जा रहा है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें