रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने पहुंची महिला की सूझबुझ से बची जान


रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने पहुंची महिला की सूझबुझ से बची जान
SHARES

नालासोपारा रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय महिला ने आत्महत्या करने पहुंची। आर.पी.एफ जवानो की सूझबुझ से महिला की जान बचाई गयी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग 6.30 बजे के आसपास आर.पी.एफ के एएसआई नरेश कुमार और महिला हैड कांस्टेबल प्रिंयका माने प्लेटफार्म नं १ पर गस्त के दौरान एक महिला जिसका नाम समा बान दाहूद शेख (३५ ),निवासी मच्छी मारकेट मद्रासी गली मेघवाड़ी जोगेश्वरी (पूर्व ) आत्महत्या करने के इरादे से ट्रैक पर उतरी थी। उसे समझाकर आर.पी.एफ कार्यालय नालासोपारा में लाया गया। पूछताछ करने पर उसने घरेलू विवाद होना बताया। महिला ने अपने भाई का नाम मोहम्मद जुबेर शैख़ का मोबाईल नं बताया। मोबाइल पर सम्पर्क करने पर उसके भाई को आर.पी.एफ कार्यालय नालासोपारा बुलाया गया । आने पर उसने अपनी बहन को पहचाना औऱ बताया कि यह मेरी बहन को दिमागी तकलीफ है। यह पहले भी एक बार जा चुकी है। एएसआई नरेश कुमार ने आवश्यक जांच के बाद आर.पी.एफ इंचार्ज आर.के.राय के निर्देशानुसार उसके भाई मोहम्मद जुवैद शैख़ को लिखित पावती लेकर सौपा दिया।और जीआरपी नालासोपारा को सूचित किया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें