विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह


विठ्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बम की अफवाह
SHARES

मध्य रेलवे के विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन में बम होने की खबर से हड़कंप मच गया। सुबह सुबह पीक ऑवर में जब यात्री अपने ऑफिस जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे तभी यह वाकया हुआ। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर स्टेशन की तलाशी ली लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आखरिकार यात्रियों की जान में जान आई।


फोन पर मिली धमकी 
शुक्रवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने मध्य रेलवे की हेल्प लाइन नंबर पर फोन कर विट्ठलवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बम होने की सूचना दी। इसके बाद रेलवे पुलिस और आरपीएफ के जवान सहित डॉग स्क्वायडा और बम निरोधक दस्ता भी स्टेशन पर पहुंच कर स्टेशन को खाली कराया और बम के तलाशी का कार्य शुरू किया। काफी छानबीन के बाद भी पुलिस को कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अब पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गयी है।

देश भर में अलर्ट 
इसके पहले यूपी में भी एक अज्ञात पत्र बरामद हुआ था जिसमें रेलवे स्टेशन को उड़ाने की बात कही गयी थी। ईद के मौके पर कोई आतंकी घटना न घटे इसे देखते हुए देश भर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें