कोर्ट ने सचिन अंधुरे की कस्टडी 30 अगस्त तक बढ़ाई

धिक पूछताछ के लिए सीबीआई ने कोर्ट से अंधुरे की कस्टडी मांगी, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अंधुरे की कस्टडी 30 अगस्त तक बढ़ा दी।

कोर्ट ने सचिन अंधुरे की कस्टडी 30 अगस्त तक बढ़ाई
SHARES

कथितरूप से सनातन संस्था के सदस्य और डॉ. नरेंद्र दाभोलकर के हत्या मामले में सीबीआई ने औरंगाबाद से ATS की सहायता से सचिन अंधुरे नामके दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तारी के बाद अंधुरे को शिवजी नगर कोर्ट में पेश किया गया जहां सीबीआई ने दावा कि डॉ. नरेंद्र दाभोलकर और गौरी लंकेश की हत्या एक ही पिस्तौल सी की गई थी। बता दें कि इन दोनों की की हत्या में  7.65 बोर की पिस्तौल से की गई थी और अंधुरे के पास से भी बिल्कुल इसी बोर की पिस्तौल मिली है।

इसीलिए अधिक पूछताछ के लिए सीबीआई ने कोर्ट से अंधुरे की कस्टडी मांगी, जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने अंधुरे की कस्टडी 30 अगस्त तक बढ़ा दी।

गौरतलब रहे कि सचिन की गिरफ्तारी के बाद उसके मित्र और एक रिश्तेदार को भी गिरफ्तार किया गया। जब उनके घर की तलाशी ली गयी तो उनके घर से भी कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं थीं जिनमें 7.65 बोर की पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस और धारदार हथियार मिले थे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें