घाटकोपर बिल्डिंग हादसा: आरोपी बाल बाल बचा था


घाटकोपर बिल्डिंग हादसा: आरोपी बाल बाल बचा था
SHARES

25 जुलाई को मुंबई के घाटकोपर में हुए साई दर्शन इमारत हादसे का सीसीटीवी सामने आया है। इस सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि इमारत के गिरने से चंद मिनट पहले ही मुख्य आरोपी सुनील सितप बिल्डिंग से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठता है और चला जाता है, इसके कुछ मिनट बाद ही बिल्डिंग भरभरा कर गिर जाती है। सीसीटीवी में लोग भागते हुए भी नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस हादसे में 17 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।


सीसीटीवी आया सामने 

यह सीसीटीवी घटना के 15 दिन बाद सामने आया है। इस सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि घटना सुबह के समय 10 बज कर 23 मिनट पर घटी जबकि बिल्डिंग गिरने के कुछ मिनट पहले ही यानी 10 बजकर 19 मिनट में ही सुनील सितप बिल्डिंग के बाहर आता है और अपनी कर में बैठ कर वहां से निकल जाता है।


यह भी पढ़े : घाटकोपर इमारत हादसा : पीड़ितो को दिया गया 3 लाख का चेक

बिल्डिंग के पास लगे दूसरे इमारत के सीसीटीवी कैमरे में इमारत गिरने से पहले की अफरातफरी भी रिकॉर्ड हुई है। तस्वीर में यह साफ दिख रहा है कि किस तरह अचानक से मज़दूर इमारत से भागकर बाहर निकल रहे हैं, साथ ही लोगों से भी इमारत के बाहर निकलने के लिए चिल्ला रहे है। बिल्डिंग के बाहर अफरातफरी का माहौल है। इमारत से लोग निकल पाते इसके पहले ही यह 4 मंज़िला इमारत एक झटके में धड़ाम से गिर जाती है जिससे वहां धुल का गुबार फुट जाता है। इससे बचने के लिए बाहर खड़े मज़दूर और कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं।

ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सितप को इस बात का आभास हो चुका था कि इमारत गिरने वाली है।अगर यह बात सही है तो सितप ने लोगों को इमारत से निकलने के लिए क्यों नही कहा? अगर ऐसा करता तो 17 लोगों की जान इस तरह से नही जाती।

यह भी पढ़े : घाटकोपर हादसे में बेघर हो चुके लोगों की व्यथा, 'अब जाएं तो कहां जाएं हम'

बता दें कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में सितप का नर्सिंग होम था, जिसे तीन महीने पहले ही खाली कर दिया गया था क्योंकि सितप वहां पर एक होटल बनावा रहा था। लेकिन दो फ्लैटों को जोड़ने वाला पिलर बीच में आने से मुश्किलें पैदा हो रही थी जिसके कारण पिलर को काट दिया गया। परिणामस्वरुप बिल्डिंग ढह गई।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें