कही आप के बच्चे को ना मिले ऐेसी सज़ा


SHARES

स्कूलों मे आपने कई बार सुना होगा की बच्चों को किस तरह से अलग अलग तरिके के कई बार प्रताड़ित किया जाता है। कई बार स्कूलों में बच्चों के साथ अमानविय व्यवहार होता है। कुछ ऐसी ही घटना घटी विक्रोली के के.वी.वी( कमल वासुदेव वायकुले) इंग्लिश स्कूल में। बच्चों के बाल बढ़े होने के कारण स्कूल ने ही बच्चों के बालों को काटकर उन्हे एक अजीब तरह की सजा दी।

सुबह प्रिंसिपल के आदेश के अनुसार पीटी के शिक्षक ने सभी क्लास में जाकर बच्चों की जांच पड़ताल की। जांच में शिक्षक ने 35 से 40 बच्चों के बाल बढ़े हुए पाए जिसके बाद स्कूल के चपरासी को बुलाकर उन बच्चों के बाल काटे गए।

इस घटना के खिलाफ कई छात्रों के परिजनो ने विक्रोली पुलिस स्टेशन में स्कूल के खिलाफ शिकायत भी की है। ये सभी बच्चे पांचवी से आठवी कक्षा मे पढ़ते है। हालांकी शिकायत के बाद भी अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें