दाभोलकर हत्याकांड मामले में CBI को झटका


दाभोलकर हत्याकांड मामले में CBI को झटका
SHARES

मुंबई - डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआई को बड़ा झटका लगा है। स्कॉटलैंड यार्ड ने मामले में बैलिस्टिक रिपोर्ट देने में असमर्थता जताई है, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच इस तरह के सहयोग को लेकर कोई समझौता नहीं है। सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट को शुक्रवार को सुनवाई के दौरान इस बात की जानकारी दी। दरअसल, जांच एजेंसी को शक है कि डॉ नरेंद्र दाभोलकर, कॉमरेड गोविंद पानसरे और एम.एम कलबुर्गी तीनों की हत्या एक ही गुट ने एक ही बंदूक से की है, इसलिए सीबीआई ने स्कॉटलैंड यार्ड से बैलिस्टिक रिपोर्ट की गुहार लगाई थी, लेकिन अब उसकी इस कोशिश पर पानी फिर गया। इस बीच, सीबीआई ने अहमदाबाद फॉरेंसिक लैब की बैलिस्टिक रिपोर्ट को कोर्ट में रखा। अदालत ने सीबीआई से कहा कि वो रिपोर्ट को मीडिया में ना लीक करे।
बता दें कि डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या साल 2013 में पुणे में हुई थी और कॉमरेड पानसरे की साल 2015 में कोल्हापुर में हुई थी। जांच एजेंसी सीबीआई और SIT का मानना है कि दोनों ही हत्याओं में सनातन संस्था का हाथ है। अभी तक मामले में सनातन संस्था के दो सदस्य गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं, लेकिन बाकी के आरोपी अब भी फरार है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूतों को लेकर भी सवाल है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें