शिवसेना कार्यकर्ता ने क्यों जलाई नगरसेवक की बीएमसडब्ल्यू ?


शिवसेना कार्यकर्ता ने क्यों जलाई नगरसेवक की बीएमसडब्ल्यू ?
SHARES

दहिसर - दहिसर वार्ड क्रमांक 1 के नगरसेवक अभिषेक घोसालकर की बीएमडब्ल्यू कार में आग लगाने वाले युवक को सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खास बात यह है कि यह व्यक्ति शिवसेना का कार्यकर्ता है। 
बता दें कि 14 फरवरी को शाम के वक्त दहिसर पश्चिम कांदरपाड़ा लक्ष्मन म्हात्रे रोड पर शिवसेना की जाहिर सभा थी। बीएमसी आर उत्तर विभाग के सभी नगर सेवक और शिवसेना के उम्मीदवार  इस कार्यक्रम में आए हुए थे। नगरसेवक अभिषेक घोसालकर अपनी कार (MH47-0011) को म्हात्रे रोड पर सभा स्थल के काफी आगे पार्क किया गया था। 9 बजे के करीब उनकी कार में अचानक आग लग गयी, वहां के लोगों ने आग को बुझा दिया। तबतक गाड़ी के टायर जल चुके थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के सहारे जांच शुरू की। पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है उसका नाम दीपक खवड़े है और शिवसेना का कार्यकर्ता है। 
बताया जा रहा है कि पिछले गणपति उत्सव के दौरान अभिषेक घोसालकर की कुछ लड़कों के साथ कुछ कहासुनी हो गई थी, लड़कों के इस ग्रुप में दीपक खवड़े भी था। ऐसा माना जा रहा है कि बदला लेने की भावना से कार में आग लगाई गई थी। गुरुवार को आरोपी दीपक खवड़े को बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया था। जहां 15 हजार के निजी मुचलके पर दीपक खवड़े को जमानत मिल गई। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें