मुंबई में सोने का व्यापार करनेवाले एक व्यापारी से ज्यादा गहने लेने के नाम पर उसे नकली सोने की ईट देकर उसके साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस शख्स ने अब तक तीन व्यापारी को अपनी ठगी का शिकार बना लिया है। लोकमान्य टिलक पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।
सोलापुर से ऑर्डर
कांदिवली के ठाकुर्ली इलाके में रहनेवाले सोना
व्यापारी अनिल पामेचा होलसेल बाजार में सोने की बिक्री का काम करते है।
ऑर्डर लेने के बाद वह कुरियर के माध्यम से आनेवाले सोने की जगह सोने के
गहने भेजते थे। अनिल ज्यादातर व्यापार अपने पहचानवाले कुरियर के जरिये ही
करते थे। 1 फरवरी को पामेता को सोपालुर के अक्कलकोट से फोन आया।
पामेचा
को भरोसा दिलाने के लिए फोन करनेवाले व्यक्ति ने पामेचा के वाट्सऐप नबर पर
अपनी दुकान प्रकाश ज्वैलर्स की फोटो भई भेजी। भरोसा होने के बाद पामेचा
ने उस श्ख्स के साथ बातचीत शुरु की। श्खस ने पामेचा को नये ज्वेलर्स
डिजाइन करने के लिए कहा। शख्स ने पामेचा को 12 सोने की चैन और 3 ब्रेसलेट
बनाने के लिए कहा।
सौदा होने के बाद मली नकली सोने की ईट
दोनों में 22 कैरेट का व्यवहार
हुआ। पहले से बातचीत के मुताबित पामेचा ने फोने करनेवाले शख्स को डीजाइन
किये हुए गहने कुरियर के जरिए भेजे। जिसके बाद शख्स ने कुरियर कंपनी के
जरिये एक सोने की ईट पामेचा को भिजवाई। पामेचा ने जब सोने की ईट की जंच की
तो उसे वह ईट नकली मिली। पामेचा ने इसकी शिकायत पुलिस में की।
पुलिस
ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी प्रितम भलगट उर्फ ओसवाल को गिरफ्तार
किया है। प्रितम ने अभी तक कुल तीन लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है।
यह भी पढ़े- प्रेमी जोड़ों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसों की उगाही करने वाले दो गिरफ्तार