सुपर स्टार रणवीर सिंह ने 2 महीने से नहीं दी अपने ड्राइवर को सैलरी


सुपर स्टार रणवीर सिंह ने 2 महीने से नहीं दी अपने ड्राइवर को सैलरी
SHARES

जब से संजय लीला भंसाली ने फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू की है तबसे आए दिन फिल्म या फिल्म से जुड़ा कोई न कोई शख्स विवादों में रहता है। अब खबर है कि फिल्म के मुख्य किरदार रणवीर सिंह के ड्राइवर की वजह से फिल्म की शूटिंग कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी। दरअसल रणवीर सिंह के ड्राइवर को दो महीने से उसकी सैलरी नहीं मिली है जिसकी वजह से वह रणवीर सिंह के बॉडीगार्ड से उलझ गया। मामला इतना बढ़ गया कि फिल्म की शूटिंग रोकना पड़ा। आखिरकार डायरेक्टर लीला भंसाली के हस्तक्षेप बाद ही मामला शांत हुआ। फिल्म की शूटिंग फिल्मसिटी में चल रही थी।

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, फिल्म सिटी में जब पद्मावती की शूटिंग चल रही थी तभी बाहर से रणवीर के बॉडीगार्ड विनायक और ड्राइवर सूरज पाल के आपस में लड़ने की आवाजें आने लगी। आवाज तेज होने के कारण सभी का ध्यान उस ओर गया। मामले को मौके पर मौजूद लोगों ने शांत कराने की कोशिश की लेकिन लेकिन वो माने नहीं और आपस में एक-दूसरे पर चिल्लाते रहे।

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रणवीर का ड्राइवर सूरज पाल रणवीर के मैनेजर से अपनी 2 महीने की बकाया सैलरी मांग 85 हजार रूपये मांग रहा था, लेकिन रणवीर का मैनेजर सुरज की बात नहीं सुन रहा था। इतना ही नहीं मैनेजर ने रणवीर के बॉडीगार्ड से ड्राइवर को बाहर निकालने को कहा। जब बॉडीगार्ड सूरज को बाहर निकालने लगा तभी सुरज बॉडीगार्ड से उलझ गया। आखिरकार मामले में फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने हस्तक्षेप किया, उन्होंने ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया और उसे 1 दिन के अंदर बकाया सैलरी देने का भरोसा दिया।

लेकिन स्पॉटबॉय के अनुसार 1 दिन बीत जाने के बाद अभी तक ड्राइवर को सैलरी नहीं मिली है। ड्राईवर ने रणवीर औरउनके परिवार वालों से भी संपर्क किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार ड्राइवर ने इस मामले को यूनियन के पास ले जाने का प्लान किया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

  



 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें