कार से 12 लाख रुपए बरामद, 4 गिरफ्तार


कार से 12 लाख रुपए बरामद, 4 गिरफ्तार
SHARES

मुंबई पुलिस ने शिवड़ी इलाके से एक संदिग्ध कार से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।  इनके पास से 12 लाख रूपये भी बरामद हुए है। बताया जाता है कि रात में जब शिवड़ी पुलसी गस्त लगा रही थी तभी उन्हें एक संदिग्ध कार दिखी। उस कार में चार लोग बैठे थे, इनके पास एक बैग भी था। पुलिस को तलाशी में इस बैग में से नगद 12 लाख रुपए मिले। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाने के कारण पुलिस ने इन चारों को हिरासत में ले लिया है। अब पुलिस आगे कि जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?
पुलिस ने जिन चारों को हिरासत में लिया है उनके नाम समीउल्ला खान (24), सय्यद शाहबाज मोहम्मद शाह आलम (25), युसुफ उस्मान शेख (30) और अकबर सलिम पठान (31) है। पुलिस को जो बिअग मिला है वह समीउल्ला का बताया जाता है।

अधिक पूछताछ में समीउल्ला ने बताया कि उसने यह पैसा अपना व्यापार शुरू करने के लिए जमा किया है। लेकिन जब पुलिस ने उससे पूछा कि वह कौन सा व्यापार करना चाहता है और कहां शुरू करना चाहता है तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया।

पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है अब आयकर विभाग आगे की जांच शुरू कर दी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें