बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर टैक्सी ने मारी दो लोगों को टक्कर , घटना CCTV में कैद

घटना 30 मई की है , जिसमे अमर मनीष जरीवाला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके चालक श्याम सुंदर कामत की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर टैक्सी ने मारी दो लोगों को टक्कर , घटना CCTV में कैद
SHARES

मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी (bandra worli sea link) क पर एक पक्षी को बचाने के लिए अपनी कार से उतरे 43 वर्षीय व्यवसायी को 30 मई को एक दर्दनाक हादसे में टैक्सी ने टक्कर मार दी।  बांद्रा वर्ली सी लिंक पर हुई दुर्घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज गुरुवार सुबह सामने आया। 

अमर मनीष जरीवाला की मौके पर मौत, चालक श्याम सुंदर कामत की इलाज के दौरान मौत

अमर मनीष जरीवाला (Amar Jariwala)  की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके चालक श्याम सुंदर कामत(shyam sundar kamat)  की इलाज के दौरान मौत हो गई। मुंबई के वर्ली थाने की पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर इस मामले की जांच शुरु कर दी है।  अमर मनीष जरीवाला पशु-पक्षियों को लेकर काफी संवेदनशील थे । 

ये हादसा 30 मई को दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ जब नेपियन सी रोड के पड़ोस में रहने वाला अमर मनीष जरीवाला मलाड की ओर जा रहे थे।  मुंबई पुलिस के मुताबिक, बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर  घायल पक्षी की मदद के लिए उतर गए।अमर और उनके चालक नीचे उतरे थे कि तभी दूसरी लेन में आ रही एक टैक्सी ने टक्कर मार दी। 

 टैक्सी की टक्कर कितनी जोरदार थी ये सीसीटीवी देखकर ही पता चलता है।  टैक्सी से टक्कर लगने के बाद दोनो हवा में उड़ गए और कुछ दूरी पर जाकर गिर गए।    अमर मनीष जरीवाला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल चालक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब वर्ली थाने की पुलिस ने टक्कर मारने वाले टैक्सी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ेबिना हेलमेट के पीछे बैठे 3421 सवारियों पर पहले दिन कार्रवाई

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें