पत्थरबाजों और आतंकियों को फंडिंग करने वाला मास्टरमाइंड पुणे से हुआ गिरफ्तार

भारत में पैसे सप्लाई करने की जो चेन बनी है रमेश शाह उस चेन की अहम कड़ी बताया जा रहा है। यही नहीं हवाला कारोबारियों के साथ साथ कश्मीर में पत्थरबाजों को भी पैसे पहुंचाने में रमेश का नाम सामने आया है।

पत्थरबाजों और आतंकियों को फंडिंग करने वाला मास्टरमाइंड पुणे से हुआ गिरफ्तार
SHARES

टेरर फंडिंग के मामले के बुधवार को महाराष्ट्र एटीएस और यूपी एटीएस के संयुक्त कार्रवाई में पुणे से रमेश शाह नामके एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। आरोप है रमेश पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर पैसे मंगवाकर कई लोगों के खातों में जमा कराता था। भारत में पैसे सप्लाई करने की जो चेन बनी है रमेश शाह उस चेन की अहम कड़ी बताया जा रहा है। यही नहीं हवाला कारोबारियों के साथ साथ कश्मीर में पत्थरबाजों को भी पैसे पहुंचाने में रमेश का नाम सामने आया है। रमेश को अदालत में पेश कर उसकी 3 दिन की ट्रांजिट कस्टडी दी गई है।

 
इस तरह आया नाम सामने 
यूपी एटीएस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि भारत में आतंकी गतिविधियों के लिए कानपुर में पाकिस्तान के जरिये फंडिंग हो रही है। इसके बाद एटीएस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए कई बैंक खातों को खंगालना शुरू किया। इसी बीच एटीएस को कुछ संदिग्ध खाते मिले, जिसके आधार पर एटीएस ने मुकेश प्रसाद, निखिल राय उर्फ मुशर्रफ अंसारी, दयानंद यादव, नसीम अहमद पुञ नईम अहमद को गिरफ्तार किया। इनसे पूछताछ में रमेश शाह का नाम सामने आया।


यह भी पढ़ें: एटीएस ने IM के एक और आतंकी को किया गिरफ्तार

फरार शाह इस तरह हुआ गिरफ्तार 
यूपी एटीएस को जानकारी मिली थी कि आरोपी रमेश पुणे के कात्रज इलाके के पास नर्हे गांव में रह रहा है, जिसके बाद यूपी एटीएस ने पुणे एटीएस से संपर्क किया और मंगलवार की सुबह रमेश को हिरासत में ले लिया। यूपी पुलिस के मुताबिक इसी साल मार्च में यूपी एटीएस ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों से छह लोगों को टेरर फंडिंग में गिरफ्तार किया था। इसी मामले में मास्टर माइंड के रूप में रमेश शाह का नाम सामने आया था। वह तभी से फरार चल रहा था।

पैसों का लालच देकर लोगों को फंसाता था शाह 
यही नहीं पुलिस ने यह भी बताया कि जम्मू-कश्मीर, केरल और पूर्वोत्तर के कई राज्यों के लोगों को चंद रुपये का लालच देकर उनके खातों में बाहर से पैसे मंगवाए जाते थे। पैसे आने के बाद खाता धारकों का हिस्सा छोड़कर बाकी पैसे निकाल लिए जाते। इन पैसों को रमेश द्वारा बताए गए व्यक्तियों को बांटा जाता था।  

कौन है रमेश शाह?
मूल रूप से बिहार का रमेश शाह शुरू में सब्जी का ठेला लगाता था, लेकिन बाद में सब्जी बेचना छोड़ प्रॉपर्टी बेचने और खरीदने के काम में जुट गया। इसके बाद यह यह विवादित उपदेशक जाकिर नाइक से प्रभावित हुआ और कुछ लोगों के संपर्क में आया। फिर तो इसके ऊपर पैसों की बरसात होने लगी। दो शादी करने वाले रमेश ने अपने दूसरी पत्नी के बेटे सत्यम के नाम पर अपने गृहनगर में सत्यम मार्ट के नाम से एक शपिंग मॉल भी खोला है। पुलिस के मुताबिक शातिर रमेश न सिर्फ कंप्यूटर का अच्छा जानकार है बल्कि कूटरचित प्रपत्र तैयार करने में भी माहिर है।

यह भी पढ़ें: जोगेश्वरी से IM का एक आतंकी हुआ गिरफ्तार, मुंबई में देने वाला था बड़ी घटना को अंजाम


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें