तारापुर एमआईडीसी में गैस रिसने से तीन मजदूरो की मौत

घटना उस समय घटी जब केमिकल कंपनी में रासायनिक प्रक्रिया चल रही थी

तारापुर एमआईडीसी में गैस रिसने से तीन मजदूरो की मौत
SHARES

सोमवार को मुंबई से सटे पालघर इलाके तारापूर एमआईडीसी इलाके में  प्लाट नंबर एन 60 में स्थित एस्क्वायर केमिकल नामक कंपनी में गैस रिसने के कारण तीन कर्मचारियों की मौत हो गई।  बताया जा रहा है की ये घटना उस समय घटी जब केमिकल कंपनी में रासायनिक प्रक्रिया चल रही थी।  

तीन कर्मचारियों की मौत
उपचार करने वाले डॉक्टर भी जहरीली गैस की चपेट में आ गए है, जिनका उपचार जारी है।  मृतकों में कंपनी के व्यवस्थापक प्रभाकर खडसे (59) सहित दो अन्य कामगार रघुनाथ गोराई (50) दत्तात्रेय घुले (25) शामिल है।

पुलिस ने मजदूरों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।  घटना के समय एस्क्वायर केमिकल कंपनी में रासायनिक प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान केमिकल गैस में प्रेशर होने से अचानक टैंक फट गया और जहरीली गैस का रिसाव शुरू हो गया। इस गैस की चपेट में तीन कर्मचारी आ गए जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और अग्निशमन कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया। अधिकारियों का कहना है की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तय हो पायेगा।

यह भी पढ़े- दक्षिण मुंबई में कुछ स्कूलों ने डब्बेवालों पर लगाई पाबंदी

Read this story in English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें