आसाराम की संपत्ति कुर्क नहीं की तो नाइक की क्यों - न्यायिक ट्राइब्यूनल


आसाराम की संपत्ति कुर्क नहीं की तो नाइक की क्यों - न्यायिक ट्राइब्यूनल
SHARES

विवादास्पद इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को बहुत बड़ी राहत मिली है। नाइक पर लगे हवाला मामले को लेकर ईडी नाइक की संपत्तियों को कुर्क कर उन पर कब्ज़ा करने वाली थी लेकिन अब इस पर एक न्यायिक ट्राइब्यूनल ने रोक लगा दी है। अब ईडी इस आदेश के खिलाफ कोर्ट में अपील करेगी। 


यह भी पढ़ें : जाकिर नाइक की 18 करोड़ की संपत्ति जब्त, एनआईए ने सुनाया हाजिर होने का फरमान


'आशाराम की सम्पत्तियों क्यों नहीं हुई कुर्क'

न्यायिक ट्राइब्यूनल के जस्टिस मनमोहन सिंह ने ईडी से कहा कि मैं ऐसे 10 बाबाओं को जानता हूं, जिनके पास 10 हजार करोड़ से भी अधिक की संपत्ति है, और उनके ऊपर क्रिमिनल केस भी चल रहा है, क्या आपने इनमें से किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई की है? क्या आपने आसाराम बापू के ऊपर कोई कार्रवाई की है? ट्रिब्यूनल के चेयरमैन के अनुसार ईडी जाकिर नाइक के मामले में कुछ अधिक ही तेजी दिखा रही है, जबकि पिछले 10 सालों से आसाराम की संपत्ति के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की है।  


यह भी पढ़ें : जाकिर नाइक मामला : इंटरपोल ने भारत की मांग ठुकराई, जारी नहीं होगी रेड कॉर्नर नोटिस


नाइक के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं 

ट्रिब्यूनल ने ईडी को सी बात के लिए भी फटकार लगायी कि ईडी ने चार्जशीट में जो आरोप नाइक के खिलाफ लगाए थे उनमे से किसी के खिलाफ वह ठोस सबूत पेश नहीं कर पायी। ईडी के वकील द्वारा नाइक अपने भाषणों से युवाओं को भड़काने वाली बात पर जस्टिस सिंह ने कहा कि क्या ईडी किसी ऐसे ‘गुमराह युवा’ का बयान नहीं ले पाई है जो यह कहे कि वो उनके भाषणों से प्रभावित होकर कोई गैर-कानूनी काम किया हो। यही नहीं जज ने ईडी के वकील को कहा कि क्या आपने उन भाषणों को पढ़ा है जिनका चार्जशीट में जिक्र किया गया है? माननीय जज के अनुसार उन्होंने कई भाषणों को सुना लेकिन इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।


यह भी पढ़ें : जाकिर नाईक पर शिकंजा और कसा, NIA ने दाखिल की चार्जशीट


आपको बता दें कि ईडी अब जाकिर नाइक के चेन्नई स्थित स्कूल और मुंबई में एक वाणिज्यिक संपत्ति को जब्त नहीं कर पाएगी। ईडी अब तक जाकिर नाइक की 3 संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है।

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें