मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती के पिता के ऊपर एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सुमोना के घायल पिता को अस्पताल में दाखिल कराया गया और शिकायत के आधार पर रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि यह सारी घटना कुछ दिन पहले की है जो अँधेरी पूर्व मरोल इलाके में घटी थी। यह मामला अब सामने आया है।
मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार सुमोना के पिता जब अपनी पत्नी के साथ अस्पताल जा रहे थे तो उन्होंने एक रिक्शा चालक को रुकवाया, लेकिन उस रिक्शे वाले ने अस्पताल जाने के लिये अधिक पैसो की मांग की, इसी बात पर उनके पिता और रिक्शा चालक के बीच बहस हो गयी। ऑटो चालक ने सुमोना के पिता के हमला कर दिया और उन्हें धक्का देकर भाग गया। इस हमले में सुमोना के पिता के सिर पर गहरी चोट आई। उन्हें तत्काल उनकी पत्नी ने एक गाड़ी वाले की मदद से अस्पताल ले गयी और दाखिल कराया।
हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने इस मामले की जानकारी पवई पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर उस ऑटो ड्राइवर का पता भी लगाया और उसे गिरफ्तार किया। उस रिक्शा ड्राईवर का नाम अमित गुप्ता (25) बताया जाता है। गुप्ता को 6 अक्टूबर को उसके घर से अरेस्ट कर लिया गया है।
पवई पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल पोफले ने कहा कि गुप्ता पर धारा 324 (हमला), 337 (चोट पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) के अलावा मोटर गाड़ी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लेकिन बाद में रिक्शा चालक को 5,000 रुपए की जमानत पर रिहा कर दिया गया।
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी का किरदार निभाती हैं, जो कुछ महीने पहले ही बंद हो चूका है।
डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।
मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।
(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें)