कंपनी के प्रमोटर का इन्वेस्टर्स ने किया घेराव


कंपनी के प्रमोटर का इन्वेस्टर्स ने किया घेराव
SHARES

वडाला - कुछ सालों में डबल पैसा करके देने का सपना दिखाने वाली वडाला की ट्विंकल एनवायरो टेक कंपनी द्वारा इन्वेस्टर्स को फंसाने का मामला सामने आया है। परेशान इन्वेस्टर्स ने शुक्रवार को कंपनी के प्रमोटर ओम गोयंका का घेरावकर हंगामा किया। आखिरकार दो पुलिस वालों द्वारा बीच बचाव करने पर गोयंका को वहा से जाने दिया।

वडाला पश्चिम स्थित ग. द. आंबेडकर मार्ग में शिल्पिन सेंटर इमारत के बेसमेंट में ट्विंकल एनवायरो टेक नाम की कंपनी का कार्यालय है। जाली का कंपाउंड लॉक है फिर भी कागजों की आवाजाही यहां पर शुरु है। इन दस्तावेजों पर केवल स्टैंप मारी जा रही है। इस चोरी चुपे काम की वजह से इन्वेस्टर्स को शंका है कि उनका पैसा कहीं गलत खातों में तो जमा नहीं हो रहा है। इसी शंका के चलते इन्वेस्टर्स ने कंपनी से उनके पैसे वापस करने की मांग की है।

इस कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करने वाले परमिंदर वालिया का कहना है कि उन्होंने 2012 में कंपनी में 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किए थे, पर उन्हें यह रकम वापस नहीं मिली है, सरकार से इनकी मांग है कि उनका पैसा उन्हें वापस दिलाया जाए।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें