एक ही नंबर के दो ऑटो, एक नियम तोड़ता तो दुसरे के घर पर जाता चालान


एक ही नंबर के दो ऑटो, एक नियम तोड़ता तो दुसरे के घर पर जाता चालान
SHARES

वैसे तो आपने एक ही नेम प्लेट की दो गाडियां, इस तरह के कई किस्से हुने होंगे। लेकिन मुंबई में इसी से संबंधित जो घटना सामने आई है वह मजेदार है। इस घटना में भी एक ही नंबर के दो ऑटो रिक्शा हैं लेकिन इनके मालिक अलग-अलग थे। मजेदार बात यह है कि जो ऑटो पिछले छह महीने से खड़ा था उसी के मालिक के पास आरटीओ ने जुर्माने की कई चालानें भेजीं। आखिरकार मामले की सच्चाई जब सामने आई तब उस ऑटो के मालिक ने राहत की सांस ली जिसका ऑटो छह महीने से घर पर खड़ा था।

मामला कांदीवली समता नगर पुलिस स्टेशन का है। इस पुलिस स्टेशन में दो ऑटो को पकड़ा गया है, जिनके नंबर एक ही हैं। जो दिखने में हुबहू एक जैसे हैं,लेकिन इनके मालिक अलग अलग है।

दरअसल सविता गावड़े खार ईस्ट जयहिंद नगर पाइप लाइन की रहने वाली है जिनका एक ऑटो रिक्शा है। सविता की ऑटो रिक्शा छह महीने से खड़ी है बावजूद इसके सविता के मोबाइल पर आरटीओ की तरफ से जुर्माने की कई ई-चालान लगातार आ रही थी।

लगातार ई-चालान आने से जुर्माने की कुल रकम साढ़े 3 हजार हो चुकी थी। सविता इस चालान से काफी परेशान हो चुकी थी।उसे समझ में नहीं आ रहा था कि जब उसका ऑटो छह महीने से खड़ा है तो आखिर जुर्माने की रसीद कैसे आ रही है? यही नहीं मामले के निपटारे के लिए सविता ने कई बार आरटीओ के कई चक्कर भी लगाए, लेकिन परेशानी का हल सामने नहीं आ रहा था।

आखिरकार सांताक्रुज के एक ट्रैफिक हवलदार पालव ने सविता की मदद की, क्योंकि पालव ने 12 जुलाई को सांताक्रुज में एक ऑटो वाले पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया था। जब सविता ने पालव को पूरी बात बताई तो पालव को यह समझते देर नहीं लगी कि एक ही नंबर के दो ऑटो हैं एक चल रहा है जबकि दूसरा खड़ा है।

ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने इसकी जांच शुरू की तो पता चला कि दूसरी कोई और ऑटो है जो रोड पर दौड़ रही है। मामला बुधवार को उस समय पूरी तरह से सुलझ गया जब समता नगर में ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक हवलदार पालव के नजरों के सामने से वही सेम नंबर वाली ऑटो गुजरी। पालव ने तुरंत सविता को इस बात की जानकारी दी और सविता ने तत्काल समता नगर पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज की। समता नगर पुलिस ने थोड़ी ही देर में उस ऑटो वाले को पकड़ लिया।

जब पुलिस ने ऑटो ड्राईवर से पूछताछ की तो पता चला कि यह ड्राईवर ऑटो को बदली पर चला रहा था, और इसका पहला ड्राईवर अपने गांव गया है। अब उसी के आने पर पता चलेगा कि इस ऑटो का असली मालिक कौन है और दोनों का नंबर एक  जैसे कैसे हो गया?


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें